BB 18 : करण वीर मेहरा संग रजत दलाल ने फिर की हद पार, एक्टर के मुंह पर फेंक दिया कीचड़
कंगना रनौत ने बिग बॉस में आते ही हंगामा मचा दिया। एक्ट्रेस ने घर में इमरजेंसी टास्क रखा जिसमें रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच बड़ा हंगामा हुआ।
कंगना रनौत बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं और यहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ हंगामा मचा दिया। दरअसल, कंगना अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के लिए पहुंचीं। इस दौरान कंगना ने इमरजेंसी टास्क रखा जिसका प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में आप देखेंगे कि करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच एक बार फिर बहस होगी और बाद में ये बहस बढ़ जाती है कि रजत, करण वीर के चेहरे पर कीचड़ फेक देते हैं।
कंगना ने घर में लगाई असली इमरजेंसी
दरअसल, प्रोमो की शुरुआत होती है कंगना रनौत से जो कहती हैं कि घरवालों बहुत हो गया आपका। अब घर में लगेगी असली इमरजेंसी और चलेगी सिर्फ मेरी डिक्टेटरशिप। इसके बाद टास्क में कंटेस्टेंट्स डॉक्टर बनते हैं और फिर वह खुद किसी को पेशंट चुनते हैं और उनका इलाज करते हैं।
करण वीर ने काटी रजत की दाढ़ी
पहले करण वीर और अविनाश डॉक्टर बनते हैं और रजत को बुलाते हैं। अविनाश बोलते हैं कि दाढ़ी के बिना आप खुद को देखना चाहेंगे? रजत बोलते हैं आप पर जो हो कर लो। इसके बाद करण सच में रजत की दाढ़ी काट देते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स भी हैरान हो जाते हैं।
रजत ने करण के चेहरे पर फेंका कीचड़
इसके बाद रजत, करण वीर को बुलाते हैं और उनके मुंह पर कीचड़ फेंक देते हैं। करण को गुस्सा आ जाता है और वह कहते हैं कि तेरे जैसे 2 आगे, 2 पीछे और 2 वैनिटी वैन के बाहर रखता हूं मैं। वहीं रजत भी बोलते हैं कि जितने मेरे बाल कटे उसके एक चौथाई काटूंगा, लेकिन काटूंगा।
अब यह तो सिर्फ प्रोमो है देखते हैं कि इसके आगे हंगामा और क्या होगा। अब दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।