Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rajat Dalal Gets Power to save one Nominated contestant from Kashish Kapoor Karan Veer mehra digvijay

Bigg Boss 18: बिग बॉस ने रजत दलाल को दी स्पेशल पावर, लोग बोले- चलो! बदला पूरा हुआ

  • रजत दलाल ‘बिग बॉस 18’ के नए टाइम गॉड बन गए हैं। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें स्पेशल पावर दी और इस स्पेशल पावर की बदौलत रजत ने पूरा गेम पलट दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 01:30 PM
share Share

‘बिग बॉस 18’ के सात सदस्य नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते दिग्विजय सिंह राठी, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चुम दरांग, करण वीर मेहरा, कशिश कपूर और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ऊपर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। ऐसे में बिग बॉस ने घर के नए टाइम गॉड, रजत को स्पेशल पावर दी। पढ़िए आगे क्या हुआ।

रजत को मिली ये स्पेशल पावर

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस, रजत से पूछते हैं कि वे अपने आपको छोड़कर अन्य छह नॉमिनेटेड सदस्यों में से किस एक सदस्य को बचाना चाहते हैं? बिग बॉस कहते हैं, ‘आज आप जिसको नॉमिनेटेड रखना चाहते हैं उन्हें मुक्के मारते हुए डंके की चोट पर अपना कारण बताएं।’ रजत सबसे पहले करण का नाम लेते हैं।

रजत का कारण

रजत कहते हैं, ‘मैं चाहता हूं करण भाई नॉमिनेटेड रहें क्योंकि मैंने अब तक कोई भी काम इन्हें करते हुए नहीं देखा है, जो बोलने वाली चीज होती है। अगर सबने ध्यान दिया हो तो वो असल में तिल्ली मारने का काम करते हैं जो मैंने खुद से बहुत बार महसूस करा है। कारण इतना ही है इसलिए मैं चाहता हूं कि ये नॉमिनेटेड रहें।’

कशिश को किया टारगेट

इसके बाद रजत, कशिश का नाम लेते हैं। रजत कहते हैं, ‘कशिश पूरे टाइम शिल्पा जी के साथ बैठती है पर जब टास्क हुआ तब मुझे सीधा-सीधा पता चला कि उसका झुकाव मेरी तरफ था। मुझे लगता है कि वो जिसके साथ बैठती है उनके साथ ही दगाबाजी कर सकती है तो टाइम आने पर वो मेरी अपनी तो नहीं हो सकती।’

क्या बोले लोग?

प्रोमो देखने के बाद लोगों ने कमेंट कर अपनी राय रखी। एक ने लिखा, ‘चलो! बदला पूरा हुआ।’ दूसरे ने लिखा, ‘कशिश ने दिग्विजय को धोखा दिया था और रजत ने कशिश को। मजा आया।’ तीसरे ने लिखा, ‘दिग्विजय को आज शांति मिली होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें