Bigg Boss 18 : रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच हुई भिड़ंत, बहने लगा एक्टर का खून
करण वीर मेहरा और रजत दलाल शो के शुरुआत से एक-दूसरे के खिलाफ हैं। कई बार उनकी लड़ाई हो जाती है। लेकिन अब टास्क के दौरान बात काफी बढ़ गई।
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचने का मौका देते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच लड़ाई हो जाती है। इतना ही नहीं करण को इस दौरान चोट भी लग जाती है और वह और ज्यादा भड़क जाते हैं और कहते हैं अब मैं नहीं छोड़ने वाला।
करण वीर को लगी चोट
दरअसल, होता क्या है कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे होते हैं कि तभी बिग बॉस बोलते हैं कि आज मैं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को खतरे से बचने का मौका देता हूं। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि सभी घरवाले टास्क करते हैं और करण को चोट लग जाती है। उनकी आंख के नीचे चोट लग जाती है और खून भी आता है।
रजत की सफाई
इसके बाद रजत चिल्लाते हुए बोलते हैं कि पकड़ क्यों रहा है। करण बोलते हैं कि लगा मुझे है। रजत बोलते हैं कि अगर बीच में कोई आएगा तो मेरी जिम्मेदारी थोड़ी है।
नहीं छोड़ने वाला
करण को हालांकि और गुस्सा आ जाता है और वह चोट पर बर्फ लगाते हुए बोलते हैं कि अब मैं नहीं छोड़ूंगा किसी को, रूम से बाहर नहीं निकलेगा कोई। सबको सीधा कर दूंगा मैं।
बता दें कि इससे पहले भी टाइम गॉड टास्क के दौरान दोनों की लड़ाई हुई थी जब रजत ने टास्क के दौरान चुम दरांग को धक्का के दिया था। करण ने कहा था कि ताकत दिखानी है तो लड़कों पर दिखा न, ये गेम ताकत दिखाने का नहीं पर्सनैलिटी गेम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।