Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Rajat Dalal and Chahat Pandey Romantic Dance In Task Video Goes Viral

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने चाहत पांडे संग किया रोमांटिक डांस, देखकर हैरान हुए फैंस

  • बिग बॉस 18 में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में श्रुतिका अर्जुन, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, 'लाइफ कोच' सना अरफीन खान, 'स्प्लिट्सविला' फेम कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 दिन पर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों के बीच शो लेकर एक्साइटमेंट अब और ज्यादा बढ़ता हैं। शो में अब हर बार देखा वीकेंड का वार बेहद ही दिलचस्प होता है। वीकेंड का वार में सलमान खान के शो पर आए मेहमान कंटेस्टेंट को दिलचस्प टास्क देते हैं। ऐसे में अब शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में पहली बार घरवालों और दर्शकों को रजत दलाल का एक नया टैलेंट देखने को मिल रहा है।

रजत ने चाहत संग किया रोमांटिक डांस

रजत दलाल जब से बिग बॉस 18 में आए हैं उनका एक टफ इमेज हर किसी के सामने दिखा है। रजत ने न सिर्फ टास्क अपने दम पर जीता, बल्कि इसे जीतने के लिए उन्होंने घरवालों से दुश्मनी तक ली है। ऐसे में अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घर में एक बेहद ही खास होने वाला है, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। इस टास्क में रजत दलाल को चाहत पांडे के साथ रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए देखा गया।

लोगों को रजत की जीत से हुई हैरानी

हाल ही में जब बिग बॉस 18 के घर में जब इस डांसिंग चैलेंज का ऐलान किया गया, सभी काफी एक्साइटेड नजर आए। इस टास्क के लिए दो जोड़ियां बनाई गईं। पहली रजत और चाहत, दूसरी करणवीर मेहरा और एडन रोज की। सभी ने मान लिया था कि ये टास्क करण-एडन की जोड़ी ही जीतेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये टास्क रजत दलाल और चाहत पांडे ने जीतकर सभी को हैरान कर दिया। दोनों ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने तुम क्या मिले पर डांस किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें