Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Promo Hina Khan exposes Shilpa Shirodkar game of nominating Karan Veer Mehra Shocked

शिल्पा के करण को नॉमिनेट करने के खेल का हिना खान ने किया पर्दाफाश, खोल दिया उनका गेम प्लान

  • बिग बॉस 18 में हिना खान बतौर मेहमान बनकर पहुंची। सलमान खान ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ हिना का स्वागत किया। इस दौरान हिना ने कहा कि मैं इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ लेकर गई हूं वो है ताकत।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। शो को लेकर हर पल नई अपडेट सामने आ रही है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार भी बेहद ही खास होने वाला है। शो पर एक तरफ जहां सलमान खान कंटेस्टेंट को उनकी गलतियों को लेकर उन्हें लताड़ लगाएगें। वहीं, दूसरी तरफ शो पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंची हिना खान भी कईयों के असली चेहरे दिखाएंगी। ऐसे में हिना के निशाने पर शिल्पा शिरोडकर आई हैं।

हिना ने करण को दिखाई शिल्पा की सच्चाई

बिग बॉस 18 में हिना खान अपने दोस्त करण वीर मेहरा को एक तरफ सपोर्ट करती हैं, तो वहीं, उन्हें शिल्पा का सच भी दिखाती हैं। हिना करण से कहती हैं, 'करण तुम अपने लिए स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हो। तुम ऐसा नहीं कर सकते जो दूसरे कर रहे हैं।' इसके बाद हिना, शिल्पा को लेकर कहती हैं, 'ये जो कन्वीनियंस वाली दोस्ती है न वो दिख रहा है। जब शिल्पा ने आपको नॉमिनेट किया। मेरा मूड बहुत खराब हुआ था। मैंने ये सोचा था, मैं ऐस खेलूंगी, मैंने कोई कैलकुलेशन किया है, मैं गेम खेलूंगी, आप अपने दोस्त के ऐसा नहीं कर सकती हैं।'

सलमान के सामने हिना हुई इमोशनल

बिग बॉस 18 में हिना खान बतौर मेहमान बनकर पहुंची। सलमान खान ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ हिना का स्वागत किया। इस दौरान हिना ने कहा, 'मैं इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ लेकर गई हूं वो है ताकत। इस शो पर मुझे बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था। पूरी दुनिया मुझे 'शेर खान' के नाम से जानती है।' हिना की बात सुनकर सलमान कहत हैं, 'आप हमेशा ही एक फाइटर रही हो और हर चैलेंज से लड़ रही हो यहां पर। तुम एक हजार प्रतिशत ठीक हो जाएगी।' सलमान की बात सुनकर हिना के आंखों में आंसू आ जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें