Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Press Conference Elvish Yadav Rajat Dalal Rubina Dilaik Vivian Dsena Kamya Punjabi for Karan veer Mehra

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस’ के घर में दोबारा होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, ईशा के लिए आएंगे शालीन भनोट

  • ‘बिग बॉस 18’ के घर में एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, काम्या पंजाबी और शालीन भनोट की एंट्री होगी। ये अपने पंसदीदा टॉप-6 के बदले मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस बार देश की मीडिया ‘बिग बॉस 18’ के टॉप-6 से नहीं, इन टॉप-6 कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स से सवाल करेगी। जी हां! रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ के घर में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, चूम दरांग, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल के लिए वोट अपील करने वाले सेलेब्स की एंट्री होगी। ये सेलेब्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जगह मीडिया के सवालों के जवाब देंगे।

एल्विश यादव के आने की उम्मीद

‘बिग बॉस’ की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ फाइनलिस्ट के सेलिब्रिटी सपोर्टर मीडिया के सवालों का जवाब देंगे। रजत दलाल के लिए एल्विश यादव, विवियन डीसेना के लिए विकी जैन, करण वीर मेहरा के लिए काम्या पंजाबी और ईशा सिंह के लिए शालीन भनोट घर के अंदर आएंगे। अभी तक चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के सेलिब्रिटी सपोर्टर का नाम सामने नहीं आया है।

शालीन भनौट का नाम सुन खुश हुए फैंस

एक बार ‘वीकेंड का वार’ में शो के होस्ट सलमान खान ने ईशा के सामने ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भनौट का नाम लिया था। तब से लेकर अब तक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ईशा, शालीन की गर्लफ्रेंड है। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, ईशा ने शालीन को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शालीन इस पर क्या कहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें