Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Pratiksha Honmukhe reacts to Shehzada Dhami participation in the reality show

Bigg Boss 18: शहजादा के सपोर्ट में आईं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस, बोलीं- हम सब उनके साथ हैं

  • टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम प्रतीक्षा होनमुखे ने बताया कि वह शहजादा धामी के ‘बिग बॉस’ करने के डिसीजन से बहुत खुश हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी शहजादा ही जीतेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

शहजादा धामी को ‘बिग बॉस 18’ का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है। ‘बिग बॉस’ के कुछ फैंस का ये भी मानना है कि शहजादा के अंदर ‘बिग बॉस’ जीतना की काबिलियत है। सिर्फ ‘बिग बॉस’ के फैंस का ही नहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस का भी यही मानना है। जी हां, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस शहजादा धामी के सपोर्ट में सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार और उनके दोस्त शहजादा को सपोर्ट कर रहे हैं।

क्या बोलीं एक्ट्रेस?

शहजादा को सपोर्ट करने वालीं इस एक्ट्रेस का नाम प्रतीक्षा होनमुखे है। याद दिला दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शहजादा के साथ-साथ प्रतीक्षा को भी बाहर निकाल दिया गया था। ऐसे में जब इवेंट के दौरान प्रतीक्षा से शहजादा के ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि वह ‘बिग बॉस 18’ में हैं। वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे इस बात पर पूरा यकीन है कि वही ये शो जीतेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इस खेल को कैसे खेलना है। वह अपना बेस्ट दे रहे हैं। हम सब उनके साथ हैं- मैं, मेरा परिवार और मेरे दोस्त।”

‘हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं’

इसके बाद, जब प्रतीक्षा से पूछा गया कि वह ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड प्रीमियर पर शहजादा ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स के बारे में जाे कुछ भी कहा उसपर कैसे रिएक्ट करेंगी? प्रतीक्षा ने कहा, “जो पास्ट में हो गया है उसे पास्ट में ही रहने देते हैं। 6-7 महीने हो गए हैं उस बात को। उस बारे में क्यों बात करना जो हो चुका है। हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं…।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें