बिग बॉस मेकर्स ने प्लास्टिक से बनाई दूरी, नहीं यूज करेंगे साढ़े सात लाख बोतलें; क्या है वजह
बिग बॉस 18 के सेट पर अब पर्यावरण का खास ध्यान रखने के लिए शो में कई बदलाव किए गए हैं जिन्हें जानकर आप भी इसका सपोर्ट करेंगे और मेकर्स की तारीफ भी करेंगे।
बिग बॉस 18 शो चल रहा है और शो को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रही है। इस बीच, बिग बॉस बनाने वाली कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी एंडेमोलशाइन इंडिया ने लगभग साढ़े सात सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को बदल दिया है। इन सबका इस्तेमाल शो के दौरान किया जाना था।
प्लास्टिक की बोतलें हटाई
इंडिया टुडे के अनुसार, बिग बॉस शो के प्रोडक्शन हेड सर्वेश सिंह ने बताया कि प्रोडक्शन और क्रू के बड़े लेवल को देखते हुए प्लास्टिक की बोतलों को बदलने का कदम काफी अहम था। उन्होंने कहा, 'हमने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने को लेकर एक ठोस कदम उठाया है। यह पूरी इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क होगा।'
वॉटर डिस्पेंसर भी लगाए
उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे सभी प्रोडक्शन में इको-फ्रेंडली चीजों को शामिल करने के विजन का हिस्सा है। प्रोडक्शन क्रू के लिए अब टीम प्लास्टिक बोतलों की जगह स्टील की बोतलों का इस्तेमाल कर रही है। इसके अलावा, कंपाउंड में वॉटर डिस्पेंसर भी लगा दिए गए हैं और बायोडीग्रेडेबल पेपर कप का इस्तेमाल होगा। इसी के जरिए सेट पर लोग पानी पी सकेंगे।
इसके अलावा, सेट पर लोगों से प्लास्टिक की कोई भी चीज इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा गया है। आने वाले दिनों में टीम कुछ और बदलाव करने जा रही है, जोकि हमारे वातावरण के लिए बेहतर साबित होंगे। वहीं, बिग बॉस 18 शो में क्या चल रहा है, इसकी बात करें तो हाल ही में तीन नए वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री हुई है, जिनके नाम यामिनी मल्होत्रा, एडिन रोज और अदिति मिस्त्री हैं। शो को सलमान खान होस्ट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।