मुनव्वर फारुकी से पपराजी ने पूछा- विवियन के बारे में क्या बोलेंगे? वायरल हो रहा है कॉमेडियन का जवाब
- ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होने वाला है। ग्रैंड फिनाले से पहले मुनव्वर फारुकी ने विवियन डीसेना की तारीफ की है।
सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब बस चंद दिन बाकी हैं। धीरे-धीरे घड़ी नजदीक आ रही है। ऐसे में हर कोई ये बात जानने के लिए बेताब है कि 18वें सीजन का विजेता कौन बनेगा। इसी बीच, ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुनव्वर, विवियन डीसेना के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले मुनव्वर?
सामने आए वीडियो की शुरुआत में पपराजी, मुनव्वर फारुकी से पूछते हैं, ‘विवियन के लिए क्या बोलेंगे?’ पपराजी के सवाल का जवाब देते हुए मुनव्वर बोले, ‘विवियन को जीतना चाहिए यार। बहुत बढ़िया आदमी है वो।’ इस पर पपराजी ने कहा, ‘आपको नहीं लग रहा कि वो दिमाग से नहीं खेल रहे हैं?’ इसके जवाब में मुनव्वर ने कहा, ‘अरे शतरंज का खेल थोड़ी है। बिग बॉस है।’ यहां देखिए वीडियो।
बिग बॉस के टॉप-7
‘बिग बॉस 18’ को उसके टॉप-7 मिल गए हैं। इस वक्त घर में विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चूम दरांग और शिल्पा शिरोडकर ट्रॉफी जीतने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।
कब है फिनाले?
‘बिग बॉस 18’ का फिनाले 19 जनवरी के दिन जियो सिनेमा पर लाइव टेलीकास्ट होगा। फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन होगा। मिड वीक एविक्शन के लिए घर के सारे सदस्यों काे नॉमिनेट कर दिया गया है। अब बहुत जल्द ‘बिग बॉस 18’ को उसके टॉप-5 सदस्य मिल जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।