BB18: रजत दलाल को पॉपुलैरिटी में इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा पीछे, बना नंबर वन, नाम जानकर होंगे हैरान
- Bigg Boss 18 Ormax Top 5:इस बार का वीकेंड का वार भी काफी मजेदार रहा। बीते दिनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री को आउट कर दिया गया है। वहीं, अब आठवें हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुका है।
सलमान खान होस्टेड टीवी का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 18 दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। आठ हफ्तों में इस शो से अब तक आठ कंटेस्टेंट आउट हो चुके हैं। दिन पर दिन शो में टास्क और भी ज्यादा टफ होते जा रहे हैं। कंटेस्टेंट जीत को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बार का वीकेंड का वार भी काफी मजेदार रहा। बीते दिनों शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अदिति मिस्त्री को आउट कर दिया गया है। वहीं, अब आठवें हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ चुका है। चलिए देखते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं...
इस कंटेस्टेंट ने बिगाड़ा रजत का खेल
ऑरमैक्स मीडिया ने टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की एक लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट शो के 8वें हफ्ते यानी 23 से 29 नवंबर, 2024 के बीच कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी पर है। इस लिस्ट में रजत दलाल जो हमेशा ही पहले नंबर पर रहते थे वो अब दूसरे पर आग गए हैं। उनकी जगह पहले नंबर पर विवियन डीसेना हैं। तीसरे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं। चौथे पर अविनाश मिश्रा और पांचवें पर श्रुतिका अर्जुन हैं। इस बार की टॉप 5 लिस्ट काफी हैरान करने वाली है।
शो से बाहर हुए ये खिलाड़ी
बीते दिनों बिग बॉस 18 से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। वहीं इन दिनों के अलावा शो से अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।