नायरा से पूछा गया कौन है बिग बॉस के घर में ‘आस्तीन का सांप’? एक्ट्रेस ने लिया इस कंटेस्टेंट का नाम
- बिग बॉस में नायरा का सफर भले ही कम रहा हो, लेकिन वो इस शो के चलते खूब छाई हुई हैं। ऐसे में अब नायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एल्विस यादव के उन्हें रोस्ट करने से लेकर बात की।
बिग बॉस 18 में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जा रहा है। तो कई वाइल्ड कार्ड ने भी सलमान के शो में एंट्री ली। यही नहीं, जो कंटेस्टेंट शो से बाहर हुए हैं वो भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। नायरा बनर्जी भी इनमें से एक हैं। बिग बॉस में नायरा का सफर भले ही कम रहा हो, लेकिन वो इस शो के चलते खूब छाई हुई हैं। ऐसे में अब नायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एल्विस यादव के रोस्ट करने से लेकर बिग बॉस के घर में कौन बिन पेंदी का लोटा है।
एल्विस के रोस्ट करने पर बोलीं नायरा
नायरा बनर्जी ने हाल ही में टेली चक्कर के अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नायरा से पूछा गया, 'हमने देखा है कि आप इतना स्टैंड ले रही हो अपने लिए। आपको कोई कुछ कह नहीं सकता है। लेकिन आपने एल्विस से इतना कैसे सुन लिया या कोई डील हुई थी कि हम इतना रोस्ट करेंगे तो आप सुन लेना।' इस पर नायरा ने कहा कि आप पूरा सीरीज तो देख लो फिर बताना किसने किसको रोस्ट किया।
इसे बताया-बिन पेंदी का लोटा
इसके बाद नायरा से सभी घरवालों का नाम लेते हुए उन पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि घर में बिन पेंदी का लोटा कौन है। इस पर नायरा ने कहा कि ये तो मेरा भाई है (रजत दलाल)। वो न इधर जा रहा है न उधर। शिल्पा शिरोडकर को बताया- आस्तीन का सांप। विवियन डीसेना को बताया - मीठी छुरी। भोला भंडारी- मुस्कान को बताया। चतुर चालक- ईशा को बताया। आग में घी डालने का काम करण वीर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।