Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Nyra Banerjee Call Shilpa Shirodkar Astin Ka saanp And Rajat Dalal Bin Pendi Ka Lota

नायरा से पूछा गया कौन है बिग बॉस के घर में ‘आस्तीन का सांप’? एक्ट्रेस ने लिया इस कंटेस्टेंट का नाम

  • बिग बॉस में नायरा का सफर भले ही कम रहा हो, लेकिन वो इस शो के चलते खूब छाई हुई हैं। ऐसे में अब नायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एल्विस यादव के उन्हें रोस्ट करने से लेकर बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 में इस वक्त काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट को एलिमिनेट किया जा रहा है। तो कई वाइल्ड कार्ड ने भी सलमान के शो में एंट्री ली। यही नहीं, जो कंटेस्टेंट शो से बाहर हुए हैं वो भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। नायरा बनर्जी भी इनमें से एक हैं। बिग बॉस में नायरा का सफर भले ही कम रहा हो, लेकिन वो इस शो के चलते खूब छाई हुई हैं। ऐसे में अब नायरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने एल्विस यादव के रोस्ट करने से लेकर बिग बॉस के घर में कौन बिन पेंदी का लोटा है।

एल्विस के रोस्ट करने पर बोलीं नायरा

नायरा बनर्जी ने हाल ही में टेली चक्कर के अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नायरा से पूछा गया, 'हमने देखा है कि आप इतना स्टैंड ले रही हो अपने लिए। आपको कोई कुछ कह नहीं सकता है। लेकिन आपने एल्विस से इतना कैसे सुन लिया या कोई डील हुई थी कि हम इतना रोस्ट करेंगे तो आप सुन लेना।' इस पर नायरा ने कहा कि आप पूरा सीरीज तो देख लो फिर बताना किसने किसको रोस्ट किया।

इसे बताया-बिन पेंदी का लोटा

इसके बाद नायरा से सभी घरवालों का नाम लेते हुए उन पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि घर में बिन पेंदी का लोटा कौन है। इस पर नायरा ने कहा कि ये तो मेरा भाई है (रजत दलाल)। वो न इधर जा रहा है न उधर। शिल्पा शिरोडकर को बताया- आस्तीन का सांप। विवियन डीसेना को बताया - मीठी छुरी। भोला भंडारी- मुस्कान को बताया। चतुर चालक- ईशा को बताया। आग में घी डालने का काम करण वीर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें