Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Not Shilpa Shirodkar But Vivian Dsena Is Highest Paid Contestant Of This Season

Bigg Boss 18 : इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस ले रहे ये एक्टर, शिल्पा शिरोड़कर को भी छोड़ा पीछे

सलमान खान के शो बिग बॉस का 18वां सीजन चल रहा है। इस बार शो में कई पॉपुलर चेहरे आए हैं। वहीं अब कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर भी अपडेट आया है कि कौन इस सीजन ज्यादा फीस ले रहा है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 शो को शुरू हुए अब 1 महीने होने वाले हैं। शो को अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जब भी बिग बॉस शो शुरू होता है, हर बार उस सीजन के कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर डिस्कशन होता रहता है। अब एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया जा रहा है कि आखिर इस सीजन में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाला कंटेस्टेंट कौन है।

कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस

कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक विवियन डीसेना इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं। उन्हें एक हफ्ते के लिए 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। भले ही विवियन सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं , लेकिन कहा जा रहा है कि उनकी फीस, अंकिता लोखंडे की फीस से आधा है। दरअसल, अंकिता पिछले सीजन यानी बिग बॉस 17 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस को एक हफ्ते के लिए 12 लाख रुपये दिए जा रहे थे।

बाकी की फीस

विवियन के बाद शिल्पा शिरोडकर दूसरी कंटेस्टेंट हैं ज्यादा फीस लेने वालीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा को हर हफ्ते के 2.50 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। शिल्पा के बाद करणवीर मेहरा 2 लाख के साथ तीसरे नंबप पर हैं और रजत दलाल 1.50 लाख के साथ चौथे नंबर पर। इनके अलावा किसी और की फीस को लेकर अपडेट नहीं आया है।

वैसे इस सीजन को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि सलमान ने भी इस सीजन के लिए फीस बढ़ाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस सीजन के लिए महीने के 60 करोड़ रुपये ले रहे हैं। उस हिसाब से इस सीजन के एंड तक सलमान 250 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें