Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Nia Sharma Confirms Not Going in Salman Khan Show Begs Sorry

Bigg Boss 18: निया शर्मा ने छिड़का फैंस के जले पर नमक, प्रीमियर वाले दिन सॉरी लिखकर कर दी यह पोस्ट

  • Bigg Boss 18 Nia Sharma: निया शर्मा के बिग बॉस में नहीं होने की खबर तो पहले ही आ गई थी, लेकिन अब टीवी एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर यह पोस्ट करके अपने फैंस के जले पर और नमक छिड़क दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 11:03 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18 Nia Sharma: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 आज (रविवार) रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। कई खिलाड़ियों के नाम रिवील किए जा चुके हैं और कई के नाम अभी सामने आने बाकी हैं। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के नाम को लेकर काफी हो-हल्ला था, लेकिन अब फाइनली यह कन्फर्म हो चुका है कि निया शर्मा इस सीजन में बिग बॉस का हिस्सा नहीं होंगी। यूं तो उनके शो में नहीं होने की खबर पहले ही लीक हो गई थी, लेकिन अब निया ने खुद एक पोस्ट करके फैंस से माफी मांगी है।

निया शर्मा ने मांगी अपने फैंस से माफी

निया शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "उन सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहूंगी जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं सचमुच इस बेहिसाब सपोर्ट, प्यार और हाइप के लिए आपका शुक्रिया कहना चाहती हूं। आप सभी ने मेरा भी एक बार शो में जाने का मन करा दिया। आप सभी ने मुझे अहसास करा दिया कि मैंने इन 14 सालों में क्या कमाया है। यह नहीं कहूंगी कि मैंने इस हाइप और अटेंशन को एन्जॉय नहीं किया। लेकिन प्लीज इस सबके लिए मुझे दोषी मत ठहराइएगा। यह सब मैंने नहीं किया था।"

तो यह सब बिग बॉस की प्लानिंग थी?

बता दें कि निया शर्मा का नाम सामने आने के बाद से ही लगातार उनके शो में होने का बज बना हुआ था। हालांकि बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म खबरी ने हाल ही में बताया कि निया शर्मा शो में नहीं जाने वाली हैं। उनके शो में जाने की खबर सिर्फ एक बज भर है जिसके जरिए मेकर्स पब्लिसिटी बटोरना चाहते हैं। खबरी ने लिखा- इससे पहले मेकर्स ने हर्ष और भारती के शो में आने को लेकर सीजन 12 में काफी बज बनाया था। लेकिन यह बिग बॉक का अभी तक का सबसे वाहियात सीजन रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें