Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Vivian DSena Want Clearity Check With Avinash Mishra And Eisha Sing In Photo Frame Task

विवियन ने शिल्पा के बाद ईशा-अविनाश से तोड़ी दोस्ती? फोटो वाले टास्क में धोखे को लेकर किया सवाल

  • हाल ही में विवियन की पत्नी नूरन ने उन्हें बताया कि वो जिन लोगों पर भरोसा कर रहे हैं वही, उनकी जड़ काटने में लगे हैं। इसी के बाद से ही विवियन अब अपने गेम को लेकर सीरियस नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब विवियन ने अविनाश और ईशा से कई तीखे सवाल किए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 02:39 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 को लेकर दर्शक इस वक्त काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शो जैसे-जैसे फिनाले की तरफ आगे बढ़ रहा है, ये और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। वीकेंड के वार के बाद से विवियन डीसेना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। अपनों से धोखा खाने के बाद अब विवियन पूरी तरह से क्लियर हैं वो वन मैन आर्मी की तरह इस गेम में आगे बढ़ेंगे, बिना किसी रिश्ते के। हाल ही में विवियन की पत्नी नूरन ने उन्हें बताया कि वो जिन लोगों पर भरोसा कर रहे हैं वही, उनकी जड़ काटने में लगे हैं। इसी के बाद से ही विवियन अब अपने गेम को लेकर सीरियस नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब विवियन ने अविनाश और ईशा से कई तीखे सवाल किए, जिसका जवाब देना उनके लिए काफी मुश्किल रहा।

फोटो वाले टास्क को लेकर विवियन ने किया ईशा से सवाल

'बिग बॉस 18' के नए प्रोमो में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से सवाल तगड़े सवाल करते नजर आ रहे हैं। विवियन ने सबसे पहले अविनाश से कहा, 'मैं इस घर में किसी का हाथ नहीं पकड़ुंगा, जिसे जो करना है करो। कोई मॉरल पुलिसिंग नहीं। तेरे को क्लियर हो गया न मेरा अब किसी से कोई रिश्ता नहीं है। तू शिल्पा जी को भी तो नॉमिनेट कर सकता था तो मेरे को क्यों किया।' इसके बाद उन्होंने ईशा से पूछा, 'तू फोटो वाले टास्क में फ्रीज क्यों हुई थी।' इस पर ईशा ने कहा पता नहीं। इसके बाद विवियन, अविनाश से कहते हैं, 'मिश्रा मेरे को क्लियरिटी चाहिए अगर इसने बेवकूफी की तो तुझको कवर करना चाहिए था।' इसके बाद विवियन कहते हैं, 'हमने प्यार मोहब्बत क्या दिखाई पूरा घर ही फरेबी निकला।'

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये लोग

बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, 'इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।' अब देखना ये है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद कौन बिग बॉस से बाहर होगा। वहीं, शो में अब विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और चुम दरांग को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें