Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Vivian DSena Nominate Sara Arfeen Khan Shilpa Shirodkar Slams Him

नॉमिनेशन टास्क में विवियन ने शिल्पा के बाद अब इसे किया नॉमिनेट, नाम सुन घरवालों को लगा झटका

  • विवियन ने शिल्पा शिरोडकर से पूरी तरह अपनी दोस्ती खत्म कर दी है। हाल ही में जहां उन्होंने शिल्पा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया। वहीं, अब उन्होंने इस सदस्य को सुरक्षित करने के लिए सारा अरफीन खान को नॉमिनेट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 05:49 AM
share Share
Follow Us on

सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो बन चुका है। हर दिन इस शो में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। कब कौन किसका दोस्त बन जाए और कब दुश्मन ये कह पाना फिलहाल बेहद मुश्किल है। हाल ही में विवियन अपनी पत्नी नूरन अली से मिलने के बाद काफी बदले से नजर आ रहे हैं। उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से पूरी तरह अपनी दोस्ती खत्म कर दी है। हाल ही में जहां उन्होंने शिल्पा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया। वहीं, अब उन्होंने इस सदस्य को सुरक्षित करने के लिए सारा अरफीन खान को नॉमिनेट किया है।

विवियन ने सारा को किया नॉमिनेट

बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन वीक का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में विवियन डीसेना का पूरा का पूरा गेम ही बदला नजर आ रहा है। विवियन को जब बिग बॉस ने नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी को सुरक्षित करने का मौका दिया तो ऐसे में उन्होंने यामिनी मल्होत्रा को सेफ किया और कहा कि वो सारा अरफीन खान को नॉमिनेट करना चाहते हैं। सारा को नॉमिनेट करने के पीछे की वजह बताते हुए विवियन ने कहा कि उनका गेम तो कुछ नजर नहीं आता बस वो खामख्वाह शोर मचाती हैं और कभी मुद्दे की बात नहीं करतीं।

विवियन के फैसले पर भड़कीं शिल्पा

विवियन चाहते तो वो इस दौरान यामिनी की जगह शिल्पा को नॉमिनेशन से बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। विवियन के इस डिसीजन से शिल्पा भड़क जाती हैं। वो विवियन पर चिल्लाते हुए कहती हैं, 'आज आपने यामिनी को सेफ किया, इसलिए आप पूरी तरह से कन्फ्यूज हैं।' इस पर विवियन कहते हैं, 'यामिनी से प्रॉब्लम है क्या आपको?' ये सुनते ही शिल्पा ने कहा, 'मुझे यामिनी से प्रॉब्लम नहीं है, मुझे आपसे दिक्कत है, क्योंकि आपने 70 दिन के रिलेशन को 20 दिन के रिलेशन से तोला है। ऐसे में करण वीर मेहरा ने कहा, 'विवियन डीसेना ने यामिनी को क्यों बचाया इसका भी एक रीजन है। क्योंकि वो डर गए हैं। करण को जवाब देते हुए विवियन ने कहा, आपके विचार न मुझसे मेल खाते हैं न ही मेरे कुछ काम के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें