Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Vivian DSena Ask Shilpa Shirodkar Why She is Not Support Him Like Karan Veer Mehra In Show

बिग बॉस 18: विवियन के सामने आया शिल्पा का असली चेहरा, कहा- आप इस घर में सबसे ज्यादा...

  • विवियन की पत्नी नूरन ने शो में आकर उन्हें उनके ही टीम के लोगों का सच बताया है, वो तब से काफी हैरान हैं। वहीं, अब विवियन ने सभी पर सवालों के तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं। विवियन से शिल्पा से जो पूछा उसे सुनकर उनकी बोलती बंद हो गई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के बाद सलमान खान के शो का पूरा गेम ही पलट गया है। शो में एक तरफ जहां तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बाहर कर दिया गया है। वहीं, 8 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया गया है। नॉमिनेशन की लिस्ट में घर के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नाम भी शामिल है। ऐसे में अब विवियन डीसेना पूरी तरह से फॉर्म में दिख रहे हैं। जब से विवियन की पत्नी नूरन ने शो में आकर उन्हें उनके ही टीम के लोगों का सच बताया है, वो तब से काफी हैरान हैं। वहीं, अब विवियन ने सभी पर सवालों के तीर छोड़ने शुरू कर दिए हैं। विवियन से शिल्पा से जो पूछा उसे सुनकर उनकी बोलती बंद हो गई।

विवियन ने किए शिल्पा से तीखे सवाल

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर से तीखे सवाल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शिल्पा से कहते हैं, 'सलमान सर ने कहा, विवियन ऑफ द ट्रैक हो रहे हैं। तो मेरा आपसे एक ही सवाल है, आप मुझे अपना मानती हो तो आपने मुझे कभी रोका क्यों नहीं, कभी टोका क्यों नहीं, कभी समझाया क्यों नहीं? जो मुझे लग रहा है कि इस घर में सबसे ज्यादा सेफ खेल रही हैं।'

शिल्पा ने दिया ये जवाब

विवियन की बात सुनकर शिल्पा ने कहा, 'मुझे ऐसा कभी ऐसा नहीं लगा कि तुम आउट ऑफ ट्रैक जा रहे हो। तुम जितना अब बोल रहे हो, पूरे 50 दिनों तक नहीं बोले।' इस पर विवियन कहते हैं, 'आज मेहरा को तो बोलती हैं ना।' इस पर शिल्पा ने कहा कि हां मैं बोलती हूं। इस पर विवियन कहते है, 'तो मुझे क्यों नहीं बोला। मेरे से क्या जा रहा है। आपको बिग बॉस पूछे सलमान सर पूछे आप अपनी बात से पीछे नहीं जा सकती हैं। अगर आप अपनी बात से पीछे हटीं तो या आपकी पहली बार झूठ थी या जो अब बोल रही हैं वो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें