बिग बॉस हाउस में होगी रिश्तों की अग्निपरीक्षा, वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम
- Bigg Boss 18 New Promo Video: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है जिसमें घरवाले एक दूसरे के प्रति प्यार साबित करने की कोशिश में एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। अपकमिंग एपिसोड में आपको घरवालों के बीच फिर एक बार खींचतान देखने को मिलेगी। बिग बॉस ने फिर से घरवालों को आपस में झगड़ने की वजह दे दी है, और इस बार यह वजह बनी है उनके आपसी रिश्ते। बिग बॉस की यह चाल एक तरफ जहां घरवालों के आपसी रिश्तों का सच सामने लाएगी, वहीं साथ ही साथ इसके बाद किसी एक घरवाले को घर से बेघर भी होना पड़ सकता है। दरअसल बिग बॉस घरवालों के रिश्तों का टेस्ट लेने जा रहे हैं।
बिग बॉस ने दिया वाइल्ड कार्ड को अल्टीमेटम
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस घरवालों को बता रहे हैं कि अगर आपके इस घर में रिश्ते ही नहीं बने हैं तो आपका इस घर में आगे बढ़ पाना बहुत मुश्किल है। बिग बॉस ने तीनों वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को बुलाया है और उनसे साफ कहा कि यह हफ्ता खत्म होने तक आप तीनों में जिसने भी सबसे कम कनेक्शन्स बनाए होंगे वो सदस्य मेरे घर से बेघर हो जाएगा। बिग बॉस ने तीनों ही वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियो के सामने यह चुनौती रखी है और अब उनके सामने चुनौती है अपने आप को घर में बचाए रखने की।
रिश्तों के लिए आपस में भिड़ते दिखे घरवाले
उधर बाकी घरवालों ने भी अपनी चाल खेलना शुरू कर दिया है। श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग आपस में इस बात के लिए बहस करती नजर आईं कि उनमें से कौन नॉमिनेटेड है। उधर शिल्पा शिरोदकर भी विवियन डीसेना के सामने खुद को नॉमिनेट करने की पहल करती नजर आईं। अब कहानी में ट्विस्ट यह है कि जहां अभी तक हर खिलाड़ी सामने वाले को नॉमिनेट करता था, वहीं इस बार हर कंटेस्टेंट खुद को नॉमिनेट किए जाने की बात कह रहा है, लेकिन आखिर कंटेस्टेंट ऐसा क्यों कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही मिलेगा।
कमेंट सेक्शन में ऐसा है पब्लिक का रिएक्शन
बिग बॉस ने नए प्रोमो वीडियो में बताया है कि नॉमिनेशन्स के दौरान रिश्तों की परीक्षा होगी। लेकिन यह परीक्षा किस तरह होगी और किस आधार पर कोई खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होगा यह तो हमें अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा। कमेंट सेक्शन में हर फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बचाए जाने की बात कह रहा है। एक यूजर ने इस प्रोमो वीडियो पर कमेंट किया- शिल्पा पूरी तरह फेक नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे ने लिखा- श्रुतिका और चुम का साफ नजर आ रहा है कि ओवर एक्टिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।