रजत दलाल से मिलने पहुंची मां, इस शख्स से दूर रहने की दी सलाह, कहा-वो तेरे पीठ पीछे तुझे...
- बिग बॉस 18 के आज यानी वीकेंड का वार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में रजत अपनी मां को इतने टाइम बात देखकर काफी इमोशनल होते नजर आए। रजत की मां ने उन्हें घरवालों की सच्चाई बताई।
बिग बॉस 18 का आज का वीकेंड का वार बेहद ही खास होने वाला है। फैमिली वीक में आज बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के परिवार वाले उनसे मिलने आएंगे जिन्हें देखकर घर में एक इमोशनल माहौल क्रिएट होगा। ऐसे में विवियन डीसेना से मिलने जहां उनकी पत्नी नूरन एली आएंगी। वहीं, दूसरी तरफ रजत दलाल से मिलने उनकी मां सलमान खान के शो पर पहुंची हैं। मां को देख स्ट्रॉन्ग देखने वाले रजत भी इमोशनल हो गए और रोने लगे। उनकी मां ने रजत को घरवालों की सच्चाई बताई। इस दौरान का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
मां को देख रोने लगे रजत दलाल
बिग बॉस 18 के आज यानी वीकेंड का वार के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में रजत अपनी मां को इतने टाइम बात देखकर काफी इमोशनल होते नजर आए। रजत अपनी मां को देखकर कहते हैं, 'नमस्ते मम्मी कैसी हो?' रजत की मां कहती हैं, 'तेरा प्यार मुझको खींच ही लाया है, कैसा है गुल्लू। मन लग रहा है, यहां पर।' मां की बातें सुन रजत इमोशनल हो जाते हैं। वो कहते हैं, 'इतना टाइम कभी नहीं हुआ जब बात नहीं की हो। मैं किसी की फोटो भी लेकर नहीं आया।' इनकी मां समझाती हैं कि कोई बात नहीं टाइम कट जाएगा।
दिग्विजय तेरी इमेज खराब कर रहा है
इसके बाद रजत की मां उनसे कहती हैं, 'मैं तेरे को थोड़ा सा समझाने आई हूं। कुछ बंदे हैं इस घर में उनसे थोड़ा सतर्क रहना। वो पीठ पीछे तेजी बातें करते हैं। दिग्विजय आया, तू बहुत खुश था।' इस पर रजत ने कहा कि उसको मैं अपने भाई की तरह देखता हूं अपना भाई है वो। इस पर रजत की मां ने कहा कि तू उसे अपने भाई की तरह देखता है, तू देखता भी रहेगा। लेकिन वो तेरे पीठ पीछे तुझे और तेरे मां-बाप के लिए बनावटी बातें करता है। दिग्विजय ऐसे ही करता है, जबकि उसके नहीं करनी चाहिए। इस पर रजत करते हैं कि मेरा मन भी नहीं करता है उससे बातें करने का। रजत की मां ने कहा कि वो बाहर से सब देखकर आया है और अब यहां पर सबको बोल रहा है कि तू गुंडा है तेजी इमेज खराब कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।