ईशा-अविनाश के बीच आई बिग बॉस 18 की ये हसीना, जमकर किया फ्लर्ट, कहा- सच में घंटी बज गई
- बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा इस वक्त अगर किसी के बीच लव एंगल की चर्चा में हैं तो वो है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो चर्चा में बना है।
बिग बॉस 18 इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सलमान खान के इस शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हैं, वहीं दूसरी तरफ अब घर में लव एंगल भी देखने को मिल रहा है। शो में सबसे ज्यादा इस वक्त अगर किसी के बीच लव एंगल की चर्चा में हैं तो वो है अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा के साथ फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं।
अविनाश संग फ्लर्ट करती नजर आईं कशिश
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कशिश कपूर, यामिनी मल्होत्रा, सारा अरफीन खान और ईडन रोज एक साथ गार्डन एरिया में बैठे कर बाते करती नजर आ रही हैं। उसी वक्त अविनाश मिश्रा वहां पर आते हैं और सारी लड़कियों से कहते हैं चलो एक साथ पुश-अप्स मारते हैं। ऐसे में कशिश, अविनाश को देखकर पूरी तरह से फ्लर्ट के मूड में नजर आती हैं। वो अविनाश से कहती हैं कि तुम सफेद में अच्छे नहीं लगते, बल्कि सफेद को अच्छा बना देते हो। बस फिर क्या था अविनाश अपनी तारीफ सुनते ही पुशअप करना शुरू कर देते हैं। उधर कशिश उनके पुशअप की गिनती करती हैं।
अविनाश को देख बजी कशिश की घंटी
इसके बाद कशिश जवाब देती हैं कि मैं गिनती भूल गई क्योंकि मेरा फोकस बिगड़ गया था। लेकिन तभी कशिश उन्हें बताती हैं कि उन्होंने सात पुशअप किए। इसपर अविनाश जाहिर करते हैं कि उन्होंने सात पुशअप इसलिए किए, क्योंकि कशिश कपूर के नाम में अंग्रेजी के सात अक्षर हैं। इसके बाद दोनों के बीच फ्लर्टिंग शुरू हो जाती है। उनकी बातें सुनकर सारा कहती हैं चुप करो दोनों। तभी घर की बेल बज जाती है, जिसपर कशिश कपूर कहती हैं कि सारा घंटी तो सच में बज रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।