Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Kashish Kapoor calls chahat pandey leech And Digvijay Singh Rathee Rajat Dalal Also On Target

BB18: कशिश ने स्प्रे टास्क में पार की सारी हदें, चाहत को कहा 'लीच', बोलीं- ये एक होस्ट ढूंढती है और फिर...

  • बिग बॉस ने घरवालों को एक नया स्प्रे टास्क दिया है। स्प्रे टास्क में कंटेस्टेंट्स दूसरों पर भड़ास निकालते दिखाई दिए। इस दौरान का प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे को कशिश कपूर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद वो शाॅक्ड हो जाती हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 अब जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में टास्क और भी तगड़े होते जा रहे हैं। सलमान खान के शो के कंटेस्टेंट अब जीत को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसके लिए अब वो रिश्तों तक को दांव पर लगा रहे हैं। कई कंटेस्टेंट तो ऐसे भी हैं जो खेल के दौरान हाथापाई तक करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस ने घरवालों को एक नया स्प्रे टास्क दिया है। स्प्रे टास्क में कंटेस्टेंट्स दूसरों पर भड़ास निकालते दिखाई दिए। इस दौरान का प्रोमो सामने आया है, जिसमें चाहत पांडे को कशिश कपूर ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनने के बाद वो शाॅक्ड हो जाती हैं।

ईशा-विवियन ने साधा दिग्विजय पर निशाना

'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस घरवालों से उन सदस्यों का नाम पूछते है, जिनका बीते सात दिनों में कोई वजूद नहीं दिखाई दिया। वहीं, उस सदस्य का नाम लेते हुए उसके मुंह पर स्प्रे छिड़कना है। ऐसे में ईशा सिंह ने सबसे पहले दिग्विजय सिंह राठी का नाम लेते हुए उन्हें अपने निशाने पर लिया। ईशा ने कहा, 'जब ये आए थे तो मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग और तेज दिमाग वाले लगे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में आपका कुछ समझ नहीं आ रहा। पता नहीं चल रहा कि आप करना क्या चाहते हो।' ईशा के बाद विवियन ने भी दिग्विजय पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इसके पास कोई अपना मुद्दा नहीं होता है, ये मुद्दालेस इंसान है। ये दूसरों में मुद्दे तलाशते हैं। ये बस दूसरों को पोक करते हैं।'

कशिश ने चाहत को कहा 'लीच'

इसके बाद कशिश की बारी आती है। कशिश, चाहत पांडे को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें 'लीच' कहती हैं। कशिश ने कहा, 'पहली बात तो चाहत मुझे जोक लगती है। ये एक होस्ट ढूंढती है और फिर उसका खून चूसती है।' इसके बाद करण वीर मेहरा, रजत दलला पर तंज कसते हुए उन्हें 'हेडलेस चिकन' कहते हैं। करण की बात सुनकर रजत को गुस्सा आता है, लेकिन वो खुद पर कंट्रोल करते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें