Bigg Boss 18: शिल्पा पर फूटा करण का गुस्सा, विवियन को चारों तरफ से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं मेहरा
- ‘बिग बॉस 18’ के दो प्रोमो सामने आए हैं। एक प्रोमो में करण, शिल्पा और विवियन के बनते रिश्ते को तोड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, वे ईशा को विवियन के खिलाफ भड़का रहे हैं।
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' के प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले प्रोमो में करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर पर अपना गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैमिली वीक के बाद से ही शिल्पा, विवियन डीसेना के साथ अपना रिश्ता सुधारने की कोशिश कर रही हैं। वह बार-बार विवियन से समय मांग रही हैं, लेकिन विवियन उन्हें समय नहीं दे रहे हैं। विवियन, शिल्पा को इग्नोर कर रहे हैं, लेकिन शिल्पा बार-बार विवियन के पास जा रही हैं। ऐसे में करण का दिमाग खराब हो जाता है।
शिल्पा से दोस्ती तोड़ देते हैं करण
सामने आए प्रोमो में करण, शिल्पा से पूछते हैं, “आपको मेरे दोस्त होने में शर्म आ रही है? पूरी दुनिया आके बोलकर चली गई मुझे, शिल्पा ऐसा कर रही है, शिल्पा वैसा कर रही है। मैंने हमेशा कहा कि मैं एक दोस्त में इन्वेस्ट कर रहा हूं। मैं 50 दिन करण को दे रही हूं मैं उस बात के लिए 3 दिन से विवियन को सॉरी बोल रही हूं। मैं क्लियर हो गया हूं, मैं अब किसी को अपने आप को ग्रांटेड नहीं लेने दूंगा। मैं ये डामा डोल वाली दोस्ती नहीं रखूंगा।” करण के इस बयान के बार शिल्पा अपने बेड पर जाकर फूट-फूटकर रोने लगती हैं।
दूसरा प्रोमो
दूसरे प्रोमो में करण, ईशा सिंह से बात करते नजर आते हैं। करण, ईशा से कहते हैं, ‘अगर अविनाश तुझे नॉमिनेट करता तो तू तो बैंड बजा देती। विवियन, विवियन है। भाई जो कॉन्ट्रैक्ट अपने हिसाब से बनवाता है वो ये चीजें कैसे छोड़ देता है।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।