BB18: प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण वीर का सच आया सामने, रजत से कहा था- अपने यूट्यूबर फ्रेंड से कहना...
- सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' फिनाले वीक आते-आते और भी मजेदार होता जा रहा है। इस शो का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। ऐसे में अब फैंस के बीच इस सीजन के विनर को लेकर काफी बज बना हुआ है।
बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को है। ऐसे में ग्रैंड फिनाले से ही मेकर्स ने घरवालों के लिए मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस दौरान मीडिया ने घर के एक एक सदस्य से तीखे सवाल किए। ऐसे में करण वीर मेहरा कहा बचने वाले थे। शो में लगातार करण खुद को विवियन डीसेना का दोस्त बताते नजर आ रहे हैं, जबकि खुद लाडले ने इस बात से साफ इनकार किया। इसी को लेकर अब मीडिया ने करण की क्लास लगाई।
करण से हुए तीखे सवाल
बिग बॉस 18 मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण से सवाल किया जाता है, 'आप रिश्तों का जो घालमेल करते हैं, आप सर्टिफिकेट्स बांटते है। आप रजत को अच्छा आदमी बताते हैं, आप अविनाश को अच्छा आदमी बताते हैं। कभी आप विवियन को सुपरमैन बताते हैं। तो ये जो आपका घालमेल है आपका ओवर कॉन्फिडेंस हैं। ये कहीं न कहीं आपके फैंस को धोखे में रख रहा है इस पर क्या कहेंगे?'
विवियन संग 12 साल की देस्ती पर भी उठा सवाल
पत्रकार के इस सवाल का करण वीर जवाब देते हुए कहते हैं, 'किसी को अच्छा बोलना गलत है। अच्छा ही बोला है। नहीं पसंद तो वापस देदे।' इसके बाद फिर करण से सवाल होता है,'करण कुछ दिन पहले आपने रजत को बोला कि अपने यूट्यूबर फ्रेंड को कहे कि वोटिंग न करे। वरना तू ही जीतेगा। क्यों आपको अपने कॉन्ट्रिब्यूशन, अपने टैलेंट अपने फैंस पर विश्वास नहीं है।' रिपोर्टर की बात यही पर नहीं रुकती वो आगे कहते हैं, 'जिस दिन से आपने एंट्री की है, आपको ये कहते हुए सुना है कि 12 साल की दोस्ती इससे कहीं न कहीं आपको माइलेज जरूर मिला है।' ये सब सुनकर करण वीर का चेहरा उतर जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।