Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Karan Veer Mehra Give Reality Check To Rajat Dalal Watch Video

सलमान के सामने करण ने साधा रजत पर निशाना, कहा- आपके सामने ये भाई-भाई करता है और जाते ही...

  • बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में सलमान खान रियलिटी चेक देते हैं और ये घरवालों को वजह बताते हुए उनके दिमाग की घंटी बजाने के लिए कहते हैं। ऐसे में सबसे पहले विवियन डीसेना उठते हैं और वो दिग्विजय के पास जाते हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 का ये वीकेंड का वार में दर्शकों को डबल धमाल लेकर आएगा। शो में एक तरफ जहां कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आएंगे। वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान घरवालों को एक बड़ा रियलिटी चेक देते दिखेंगे, जिससे शो में टेंशन का माहौल बन जाएगा। सलमान, कंटेस्टेंट को कहते हैं कि वक्त आ गया है कि आप लोगों को रियलिटी चेक दिया जाए। बताएं कि कौन-कौन है जो नासमझी में डूबा हुआ है। ऐसे में करण वीर मेहरा ने रजत के लिए जो कहा उसे सुनकर उनके चेहरे का रंग ही उड़ गया।

विवियन ने दिया दिग्विजय को रियलिटी चेक

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आ चुका है। इस प्रोमो में सलमान खान रियलिटी चेक देते हैं और ये घरवालों को वजह बताते हुए उनके दिमाग की घंटी बजाने के लिए कहते हैं। ऐसे में सबसे पहले विवियन डीसेना उठते हैं और वो दिग्विजय के पास जाते हैं। वो कहते हैं, 'दिग्विजय को लग रहा है कि वो जो भी कारण दे रहा है उससे सभी लोग एग्री कर जाएं। यहां पर या तो कनेक्शन चलते हैं या तो रिश्ते चलते हैं और इसके पास ये दोनों ही नहीं है। ये सिर्फ टारगेट से चलता है। इसके दिमाग की घंटी बजाकर यही कहूंगा कि जाग जाओ।' इसके बाद कशिश कपूर भी दिग्विजय को टारगेट करते हुए उनके दिमाग की घंटी बजाती हैं।

करण ने रजत को सलमान के सामने किया टारगेट

इसके बाद रजत दलाल पहले करण वीर मेहरा को रियलिटी चेक देते हुए कहते हैं, 'करण भाई सुनते कुछ है बताते कुछ हैं। शाम को कहते हैं कि लड़कियों को चोट नहीं लगनी चहिए। फिर अगले दिन कहते हैं कि किसी लड़की का हाथ टूटे पैर टूटे पता नहीं।' इस पर करण वीर मेहरा कहते हैं, ' हर टास्क में आपने तोड़ा ताड़ी मैं ये करके दिखाऊंगा। क्योंकि मैं ज्यादा बलवान हूं। तो भाई आ जाओ मैं तो खुल्ला बोल रहा हूं। द ग्रेट खली रह कर गया है यहां पर तू उससे ज्यादा ऊपर है नहीं न। भाई के सामने तू भाई-भाई कर लेता है उनके जाते ही फिर से चौड़ में आ जाता है कि फाड़ दूंगा… लेकिन तू कुछ नहीं कर सकता।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें