Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 New Promo Eisha Singh Said Avinash Mishra Is My Friend But Trophy Mere Pass Hi Aani Chahiye

फिनाले से पहले दिखा ईशा का असली चेहरा, अविनाश संग दोस्ती के सवाल पर कहा- ट्रॉफी मेरे ही पास...

  • बिग बॉस 18 शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ये और भी दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार कर वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे साथ ही घर में कई फेमस चेहरे भी नजर आएंगे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो का ये सीजन भी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ऐसे में अब तक इस शो के काफी कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, कई वाइल्ड कार्ड की शो में एंट्री हुई है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार बेहद ही धमाकेदार होने वाला है। घर में वीकेंड का वार में अनुराग कश्यप, शालिनी पासी सहित कई नामी चेहरे नजर आएंगे, जो घरवालों से ऐसे सवाल करेंगे कि अपने ही रिश्तों में उलझ जाएंगे और जो जवाब सामने आएगा उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कुछ ऐसा ही ईशा सिंह के साथ भी हुआ।

दोस्ती का दायरा बहुत क्लियर है

बिग बॉस 18 वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सौरभ द्विवेदी के सामने ईशा सिंह नजर आ रही हैं। सौरभ, ईशा को उन्हीं के सवालों पर उलझाते नजर आए। उन्होंने ईशा से पूछा, 'ईशा-अविनाश मिश्रा के लिए क्या फीलिंग रखती है?' इस पर ईशा ने कहा, 'मैं उसे बहुत पसंद करती हूं, लेकिन हमारा जो दोस्ती का दायरा है वो बहुत क्लियर है।'

दोस्ती या ट्रॉफी, ईशा ने इसे चुना

सौरभ ने ईशा से पूछा, 'तुमको क्या लगता है जीत जाओगी? फाइनल में तुम और अविनाश हुए तो क्या करोगी?' ईशा ने इस पर बिना सोचे तुरंत जवाब दिया, 'ट्रॉफी फिर भी मेरे ही पास आनी चाहिए। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, लेकिन मेरी प्रियॉरिटी बहुत अलग है। मैं अपने आप को हमेशा ही पहले चुनूंगी।' ईशा की ये बात सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी हैरान हैं। वो ईशा को अपने दोस्त के लिए ऐसी फीलिंग्स रखने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर ने तो यहां तक कहा कि फाइनल तक पहुंचेगी तब न।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें