Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Media Round New Promo Video Eisha Singh and Vivian Dsena Got Slammed

Bigg Boss 18: तो नाकाबिल कंटेस्टेंट हैं ईशा सिंह? दगाबाज दोस्त निकले विवियन डीसेना!

  • Bigg Boss 18 New Promo: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशा सिंह और विवियन डीसेना को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में अब बस गिनती के खिलाड़ी बचे हैं और टॉप 5 में कौन से नाम पहुंचेंगे इस बात का फैसला भी जल्द ही हो जाएगा। लेकिन उससे पहले मेकर्स ने खिलाड़ियों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करवाई जिसमें कई सेलेब्रिटीज ने बिग बॉस कंटेस्टेंट्स पर सवाल दागे। ईशा सिंह से लेकर रजत दलाल और विवियन डीसेना तक से ऐसे सवाल पूछे गए जो सलमान खान भी सीधे तौर पर खिलाड़ियों से नहीं पूछते हैं।

तो अनडिजर्विंग कंटेस्टेंट हैं ईशा सिंह?

बिग बॉस 18 के इस मीडिया राउंड में सबसे ज्यादा क्लास लगी ईशा और विवियन की। एक रिपोर्टर ने ईशा से कहा कि हमें आपकी खुद की कोई पर्सनैलिटी दिखी ही नहीं। आप बस किसी के कंधे के सहारे इस गेम में आगे आ गई हैं। आप बिग बॉस हाउस में सिर्फ चुगलियां करने आई हैं या फिर गेम खेलने भी आई हैं। वहीं एक रिपोर्टर ने रजत दलाल को घेरते हुए कहा कि आप बहुत मशहूर पावर लिफ्टिंग चैंपियन हैं, लेकिन अफसोस की आप रिश्तों की पावर समझने में नाकामयाब रहे हैं।

रजत दलाल ने दिया यह करारा जवाब

जब रजत दलाल से पूछा गया कि क्या आप इतने ओवर कॉन्फिडेंट थे कि घर के रिश्ते भाड़ में गए, जो बाहर के रिश्ते हैं वो मुझे ट्रॉफी दिला ही देंगे? तो इस सवाल के जवाब में रजत दलाल ने कहा, "अगर मेरे रिश्ते ही नहीं हैं, तो बाहर मेरे लिए कोई क्यों खड़ा होगा।" करणवीर मेहरा को बात-बात पर दूसरों को सर्टिफिकेट देना भी उन्हें कटघरे में खड़ा कर गया और इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसी उनकी परवरिश है और जहां से वो आए हैं, वो उसी हिसाब से चीजें करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा बुरे फंसे विवियन डीसेना।

दगाबाज दोस्त निकले विवियन डीसेना?

विवियन डीसेना को पहले भी एक प्रोमो वीडियो में पत्रकारों के सवालों पर बैकफुट पर आते देखा जा चुका है, लेकिन इस प्रोमो वीडियो में उन्हें कुछ अलग मुद्दों पर घिरते देखा जा सकता है। एक जर्नलिस्ट ने पूछा कि विवियन आप जब घर में आए तो करण आपका सबसे पुराना दोस्त था, आप उन्हें 12 साल से जानते थे, लेकिन आपने करण के लिए "यह लेडीज मैन है", फुटबॉल ग्राउंड में उसको सब हल्के में लेते हैं", "उसकी गिनती तो ए लिस्टर्स में भी नहीं होती है" ऐसी बातें कहीं। इस सवाल पर विवियन और करण दोनों शॉक्ड नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें