Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले से पहले MC स्टैन ने अपने फैंस से इस कंटेस्टेंट के लिए मांगे वोट्स
- बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले रैपर MC स्टैन ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने की अपील की है। स्टैन ने स्टोरी शेयर करते हुए इस पॉपुलर कंटेस्टेंट के लिए वोट्स मांगे हैं।
MC MC बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले कल होने जा रहा है, और ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट जीतता हुआ देखने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस के घर का माहौल भी कुछ ऐसा ही है। 6 फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा के बीच अंतिम टक्कर होने वाली है। ऐसे में सेलेब्रिटीज भी अपने पसंद के कंटेस्टेंट को जीताने के लिए वोट्स की अपील कर रहे हैं।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को जीताने के लिए रैपर और बिग बॉस 16 के विनर MC स्टैन ने भी अपनी पसंद बता दी है। रैपर ने विवियन के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है और वोट करने की अपील की है। एक्टर को टैग करते हुए स्टैन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा है ‘कट्टर फैम जिता डालो विवियन भाई को’। इसके साथ ही उन्हें वोट करने की भी अपील की है। MC स्टैन से पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने भी विवियन को अपना सपोर्ट दिया है। इसके साथ कई सेलेब्रिटी एक्टर के सपोर्ट में अपने फैंस से वोट करने की अपील कर चुके हैं।
दूसरी तरफ एल्विश यादव ने रजत दलाल को अपना सपोर्ट दिया है और उनके जीतने का इंतजार कर रहे हैं। रजत को एल्विश के फैन का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। यही वजह है कि वो विवियन और करणवीर मेहरा जैसे पॉपुलर एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे पा रहे हैं।
वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, विवियन, रजत और करणवीर के बीच कड़ी टक्कर होगी। हालांकि, बिग बॉस के घर में आखिरी समय पर क्या नया ट्विस्ट आएगा, यह देखने वाली बात होगी। कल का ग्रैंड फिनाले रात 9 बजे से टीवी पर टेलीकास्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।