Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 mahesh babu namrata watching every episode for shilpa shirodkar

Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोड़कर के लिए महेश बाबू, नम्रता ने भेजा मैसेज, एक्ट्रेस की बेटी ने कही ये बात

  • बिग बॉस 18 में नजर आ रही एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर को साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और बहन नम्रता शिरोड़कर सपोर्ट कर रहे हैं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस की बेटी अनुष्का ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में किया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर इस समय बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं। शो में उनके गेम को पसंद भी किया जा रहा है वहीं कुछ उन्हें मास्टर माइंड बता रहे हैं। लेकिन उनके इस गेम को परिवार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। दरअसल, हाल में शो में फैमिली वीक हुआ था। इस दौरान उनकी बेटी अनुष्का अपनी मां का हौसला बढ़ाने घर में आई थीं। बेटी को सामने देख कर शिल्पा अपने आंसू नहीं रोक पाई। एपिसोड शूट होने के बाद उनकी बेटी अनुष्का ने इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने मौसी-मौसा नम्रता शिरोड़कर और महेश बाबू के रिएक्शन के बारे में बात की है।

TOI को दिए अपने इंटरव्यू में अनुष्का से जब महेश बाबू और नम्रता के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके मौसा-मौसी उनकी मां के गेम को पसंद कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। अनुष्का कहती हैं 'वो शो देख रहे हैं और उन्हें मां पर बहुत गर्व है। मेरी कल ही मौसी (नम्रता) से घंटे भर तक बात हुई जिसमें हमने मां और उनके गेम के बारे में बात की। जब मुझे फैमिली वीक में आने का मौका मिला तो मैं भाग पड़ी क्योंकि मैं अपनी मां से तीन महीनों से नहीं मिली हूं।' अनुष्का ने शिल्पा और नम्रता की लड़ाई पर कहा कि वो दोनों बहनें हैं और बहनों के बीच इस तरह की लड़ाई आम बात है। उनकी मौसी, शिल्पा को पूरा सपोर्ट कर रही हैं। अनुष्मेका ने ये भी बताया कि महेश बाबू और नम्रता ने शिल्पा के लिए खूब सारा प्यार भेजा है।

बता दें, शिल्पा शिरोड़कर 80 और 90 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। एक्ट्रेस को खुदा गवाह, हम, अनिल कपूर के साथ किशन कन्हैया, आंखे, गोपी किशन, बेवफा सनम जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। अब शिल्पा बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें