Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg boss 18 kashish kapoor gets upset after nomination task from avinash mishra said to rajat dalal will take revenge

Bigg Boss 18: रजत ने कशिश को हवस की पूजारी कहा, एक्ट्रेस ने दिया जवाब, यहां देखें वीडियो

  • अविनाश मिश्रा की वजह से कशिश कपूर दुखी हो गईं। ऐसे में रजत दलाल ने उनसे बात की। रजत ने कशिश की बातें सुनी, लेकिन बातों-बातों में उनपर तंज भी कसा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

'बिग बॉस' में नॉमिनेशन का टास्क हुआ। बिग बॉस ने नॉमिनेट करने का अधिकार पाने के लिए लड़कियों को अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने का काम दिया। कशिश कपूर ने अंदर जाती हैं और अविनाश के साथ फ्लर्ट करने लगती हैं। वह अविनाश काे इंप्रेस करने के लिए उनके साथ रोमांटिक होने की कोशिश करती हैं। हालांकि, अविनाश उनसे इंप्रेस नहीं होते हैं और उनसे नॉमिनेट करने का अधिकार छीन लेते हैं। ऐसे में कशिश भड़क जाती हैं।

कशिश ने रजत से की बात

टास्क के खत्म होने के बाद कशिश, रजत के सामने अपना गुस्सा निकालती हैं। कशिश कहती हैं, 'मेरी मती मारी गई थी जो मैंने उसका इतना अटेंशन दे दिया।' रजत ने कहा, 'मैं तेरे को तब से बोले जा रहा था। गलती कर रही है। अटेंशन देने में कोई दिक्कत नहीं है। तू उसमें बहुत गलत दिख रही थी। जैसे तुम हवस की पूजारी हो और खाने की जगह हवस पीती हो।' कशिश बोली, 'मुंह बंद कर। बस हो गया। सांप है सांप (अविनाश के बारे में बात करते हुए)। आस्तीन का सांप। हमारे बिहार में न एक चीज कहते हैं कि कंजी आंख वालों पर न कभी भरोसा नहीं करते हैं।'

रजत ने कशिश से कहा- तेरी आंखें भी वैसी ही लग रही हैं

रजत ने कहा, 'आंखें तो तेरी भी वैसी लग रही हैं सच बताऊं तो।' कशिश बोलीं, 'देखाे भाई! ऐसा-ऐसा जहर उगलूंगी न। ऐसा-ऐसा जहर उगलूंगी, पिनक के रह जाएगा। देख लेना।' रजत ने कहा, 'भरोसा है तेरे पर।' कशिश बोलीं, 'मेरे नाम पर कुत्ता पाल लेना अगर रूला नहीं दिया उसको तो।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें