Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Kashish Kapoor Calls Chahat Pandey Gattar Ki Paidaish Also Threat Not To Say Bad About Her Character

Bigg Boss 18 : चाहत को गटर की पैदाइश बोलते हुए कशिश ने की हद पार, धमकी भी दी- गंदा बोलेगी तो...

कशिश कपूर अपने बोल्ड अंदजा के लिए जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में वह काफी गुस्से में दिखीं। वह चाबत पांडे के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल करती हैं और दोनों के बीच बहस भी होती है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 06:55 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 में अब हंगामे बढ़ते जा रहे हैं। किसी न किसी की लड़ाई होती रहती है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कैट फाइट होती दिख रही है मतलब चाहत पांडे और कशिश कपूर लड़ते दिख रहे हैं। कशिश तो इस दौरान इतनी भड़क जाती हैं कि वह चाहत को गट की पैदाइश बोल देती हैं। इतना ही नहीं वह चाहत को धमकी भी देती हैं।

क्या हुआ दोनों के बीच

शो का प्रोमो शुरू होता है चाहत से जो कशिश के पास जाती हैं और पूछती हैं कि उन्होंने उनके बारे में क्या कहा। इस पर कशिश बोलती हैं कि जिस तरह की जुबान तूने निकाली न। चाहत पूछती हैं कि क्या कहा आपने? कशिश बोलती हैं कि गटर की पैदाइश बोला और वो तू है। चाहत बोलती हैं कि मैंने करैक्टर पर उंगली उठाई आपकी? कशिश बोलती हैं असभ्य घर की लड़की क्या होता है? चाहत बोलती हैं मैंने नहीं कहा। इसके बाद दोनों के बीच बहुत ज्यादा बहस हो जाती है।

कशिश ने दी धमकी

कशिश फिर चाहत को धमकी देती हैं कि अगर गंदा बोलेगी तो सुनेगी और मैं और गंदा बोल सकती हूं। तो हिम्मत मत करना दोबारा मेरे करैक्टर पर कमेंट करने की।

रजत हुए सबके खिलाफ

बता दें कि हाल ही में टाइम गॉड टास्क हुआ और इस दौरान रजत दलाल की सभी घरवालों से लड़ाई हो गई। दरअसल, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा टाइम गॉड टास्क के लिए खेलते हैं। सभी को पानी का कटोरा भरकर आगे जाना होता है और ये पानी गिरना नहीं चाहिए। लेकिन रजत सबको धक्का देकर आगे बढ़ जाते हैं और इससे सबका पानी गिर जाता है। इसके बाद सभी रजत के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।

रजत फिर सबको बोलते हैं सब मिलकर आ जाो तो भी दिक्कत नहीं। उखाड़ लो जो उखाड़ पाओ। चाहत, रजत को खोखला रजत दलाल बोलती हैं। अविनाश कहते हैं कि तू खुद अपनी इमेज खराब करता है। वहीं चुम भी उनके सामने खड़ी हो जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें