करणवीर ने चुम को शादी के लिए किया प्रपोज, एक्ट्रेस बोलीं- तीसरी बार लकी होता है
- बिग बॉस 18 के शुक्रवार के एपिसोड में पूरा घर करणवीर मेहरा और चुम को एक दूसरे के लिए चिढ़ाता हुआ नजर आया। इस दौरान करणवीर मेहरा ने चुम को मजाकिया अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया।
बिग बॉस 18 के शुक्रवार के एपिसोड में राशन के लिए घरवालों को काफी मजेदार टास्क करते देखा गया। बिग बॉस ने एक एक करके घरवालों से सवाल किए, घरवालों ने अपने जवाब दिए और बाकी घरवालों ने तय किया कि सामनेवाला घरवाला सच बोल रहा है या नहीं। बिग बॉस ने जब चुम को बुलाया तो उन्होंने सवाल किया कि क्या चुम करणवीर मेहरा से प्यार करती हैं, लेकिन घर के बाहर चीजें कैसी दिखेंगी इस चीज से डरके वो अपनी फीलिंग्स को छिपाती हैं? इस सवाल के जवाब में ज्यादातर घरवालों ने हां कहा। वहीं, करणवीर मेहरा ने भी हां कहा।
चुम ने करण से पूछा उनके बॉयफ्रेंड बनेंगे?
चुम जब राशन का टास्क खत्म करके बाहर आईं तो सभी घरवाले चुम और करणवीर मेहरा को चिढ़ाने लगे। बाहर आते ही चुम ने करणवीर मेहरा से कहा खुलकर प्यार करो। इसपर करणवीर मेहरा ने चुम का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद, एपिसोड में चुम को करणवीर से कहते सुना गया कि तुम हमारा छठा बॉयफ्रेंड बनेगा। घरवाले बार-बार करणवीर और चुम को चिढ़ा रहे होते हैं तो चुम फिर कहती हैं कि करणवीर उनके पहले नहीं, छठे बॉयफ्रेंड बनेंगे।
करणवीर ने शादी के लिए किया प्रपोज
चुम की बातों को सुनकर करणवीर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि वो सीधा शादी करते हैं। इसपर चुम कहती हैं कि तीसरी बार लकी होता है। इसपर घरवाले करणवीर और चुम की शादी को लेकर बात करने लगते हैं। अविनाश करणवीर से कहते हैं अगर ऐसा होता है तो वो खुद करणवीर को घोड़े पर चढ़ाएंगे। वहीं, शिल्पा कहती हैं कि वो चुम को लेने उनके घर जाएंगी।
बता दें, शो में करणवीर मेहरा और चुम के बीच केमेस्ट्री साफ नजर आती है। वहीं, घर के बाहर के रिश्तों की बात करें तो चुम को एक एपिसोड में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते सुना गया था। वहीं, करणवीर मेहरा की दो बार शादी हो चुकी है। हालांकि, उनकी दोनों ही शादियां अच्छी नहीं चल पाईं और उन्होंने दो बार तलाक लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।