Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Karanveer Mehra Emotional Reading Mother s letter Cries his heart out netizens react

करणवीर मेहरा मां का खत पढ़ते ही हुए इमोशनल, नहीं रुके आंसू

  • बिग बॉस 18 का फिनाले इस रविवार को होना है। शो को जल्द ही अपने टॉप 5 भी मिल जाएंगे। शो में आज एक मेहमान पहुचेंगे जो घरवालों को उनके घरवालों की चिट्ठियां देंगे। करणवीर अपनी मां की चिट्ठी बठकर बहुत इमोशनल नजर आएंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस के फैंस को बेसब्री से 19 जनवरी का इंतजार है। रविवार को फैंस को बिग बॉस विनर का नाम पता चलेगा। घर में मीडिया राउंड हो गया है और अब घरवालों को टॉप 5 का इंतजार है। आज यानी 15 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस को अपने टॉप 5 मिल सकते हैं। घर में आज फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार पहुंचेंगे। वो जब घर से बाहर आएंगे तो अपने साथ घर से एक सदस्य को लेकर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अब शिल्पा शिरोडकर टॉप 5 की रेस से बाहर होंगी। ओमंग कुमार अपने साथ सदस्यों के घरवालों की चिट्ठी लेकर पहुंचेंगे।

वायरल हो रहा करणवीर मेहरा का वीडियो?

शो का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में ईशा अपनी मां की चिट्ठी बठकर भावुक नजर आती हैं। वहीं, करणवीर मेहरा के लिए भी उनकी मां की चिट्ठी पहुंचेगी। अपनी मां की चिट्ठी पढ़कर करणवीर मेहरा बुरी तरह टूट जाएंगे और बेहद भावुक नजर आएंगे। ओमंग कुमार एक एक करके घरवालों को उनके फेवरेट स्पॉट पर लेकर जाएंगे और वहां उन्हें उनके घरवालों की चिट्ठी देंगे। करणवीर ओमंग के सामने ही बुरी तरह रोने लग जाएंगे।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

करणवीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर करणवीर के फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आखिरकार करणवीर को मां की तरफ से कुछ मिला। आप जीतने के हकदार हैं करणवीर। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं प्रोमो में ही आपको रोता नहीं देख पाया, पूरा एपिसोड कैसे देखूंगा। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि ईशा को रोता देख समझ आ रहा था कि वो नाटक कर रही हैं। लेकिन करणवीर मेहरा जितना इमोशनल हो रहे हैं, उसे देखकर बस यही कहना है कि भगवान करे कि आप ट्रॉफी जीतें। आप इसके हकदार हैं। बहुत से यूजर्स ने इच्छा जताई कि करणवीर मेहरा को जीत मिले।

घर में इस वक्त ईशा सिंह, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा बचे हैं। आज के एपिसोड में हो सकता है शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो जाएं। बिग बॉस जल्द ही घरवालों को उनके बिग बॉस के सफर की झलकियां भी दिखाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें