Bigg Boss 18 Viral: करणवीर मेहरा ने चुम दरंग को दिया लव बाइट, क्लिप देख लोग बोले- ठरकी
- बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरंग के बीच लवी-डवी कई क्लिप्स वायरल हो चुके हैं। इस बार करण चुम के जोर से काटते दिख रहे हैं, इस पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला है।
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। शो की एक क्लिप वायरल है जिसमें वह चुम दरंग को काट रहे हैं। करण के काटने के बाद चुम के निशान पड़ गया और वह करण पर चिल्लाईं। अब लोग करण को ट्रोल करके ठरकी लिख रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि करण का ध्यान खेल पर नहीं है, वह बस यही सब कर रहे हैं।
करणवीर ने चुम की बांह पर दी बाइट
बिग बॉस 18 के इस सीजन करणवीर और चुम दरंग का लव एंगल सबके सामने आ चुका है। दोनों की हरकतों की कई ऐसी क्लिप्स वायरल हो चुकी हैं जिन पर दोनों की ट्रोलिंग हुई है। अब एक लेटेस्ट वीडियो में चुम अपने कपड़ों पर आयरन कर रही होती हैं। तभी करण उनके हाथ का निशान देखकर बोलते हैं, 'तुम ऐसा ही दूसरी साइड भी चाहती हो? ये टैटू जैसा लग रहा है। करणवीर चुम का हाथ पकड़ते हैं और बांह में काटने लगते हैं। चुम चुपचाप खड़ी रहती हैं। जब करण हटते हैं तो चुम के निशान पड़ जाता है और वह देखकर चौंक जाती हैं।'
लोगों को पसंद नहीं आई करणवीर की हरकत
क्लिप पर करण को ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा है, करण की प्राथमिकताएं सेट हैं। एक और ने लिखा है, और इस ठरकी को सिड से कंपेयर किया जा रहा है। एक कमेंट है, चुम के लिए यह नॉर्मल कैसे है, फिर सबको मत बोले फ्रेंड्स है...। एक कमेंट है, ये सच में क्या था? अब समझ में आया कि बार-बार इसका तलाक क्यों हो जाता है। चुम दरंग को दूरी बनाकर रखनी चाहिए और अपने फैन्स के लिए गेम पर फोकस करना चाहिए। कई लोग करण की हरकत को चीप बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।