Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Karan Veer Mehra step back In Chum Darang Relation Because of his past Video Viral

बिग बॉस 18: क्या अतीत के चलते चुम से दूर हो जाएंगे करण वीर मेहरा, कहा- मैं गिल्ट से निकला हूं और…

  • बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा और चुम दरांग आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। करण, चुम को समझाते हैं और अपने पुराने दो टूटे रिश्ते पर बात करते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। वहीं, कंटेस्टेंट के बीच जीत को लेकर जमकर झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों का वीकेंड का वार भी काफी धमाकेदार रहा है। सलमान खान ने एक तरफ जहां कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाई। वहीं, दूसरी तरफ घर में चल रहे लव एंगल को लेकर भी सवाल किया। एक्टर ने करण वीर मेहरा और चुम दरांग से उनके मन की बात पूछी। वहीं, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण, चुम को समझाते और अपने पुराने दो टूटे रिश्ते पर बात करते नजर आ रहे हैं।

करण अपने अतीत के चलते पीछे हटने को तैयार

बिग बॉस 18 का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में करण वीर मेहरा और चुम दरांग आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान करण वीर, चुम से कहते हैं, 'जैसे किसी ने सफर किया है तो मैं वहां से आया हूं। उस गिल्ट से निकला हूं। एक नहीं वो भी दो बार। अब मैं जैसा यहां पर हूं तुम्हारे साथ, सेम वैसा ही तुम्हारे साथ मैं बाहर रहूंगा। मैं ये वादा करता हूं। जैसा अभी जा रहा है, उसके बारे में सोचना ठीक से। तू समझ रही है न।' इस पर चुम मुस्कुराते हुए हां में जवाब देती नजर आईं। करण की बात से क्लियर है कि वो पीछे हटने को तैयार है, वह नहीं चाहता कि उसकी दोस्त को कष्ट हो।

शो से बाहर हुए ये लोग

बीते दिनों बिग बॉस 18 से कंटेस्टेंट तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाहर होने की खबर आई है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई। बग्गा से पहले हाल ही में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट हुई हैं। अदिति से पहले एलिस कौशिक का पत्ता साफ हुआ। इनके अलावा शो से अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें