Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 Karan Veer Mehra says he not cried when his father died became emotional for his mustaches shares story

BB18 : पिता के निधन नहीं बल्कि आखिरी वक्त उनकी मूंछें देखकर रोए थे करणवीर मेहरा, बताया किस्सा

  • करणवीर मेहरा ने बताता कि पिता का निधन हुआ तो वह रोए नहीं बल्कि लोगों को पानी पिला रहे थे। उनकी उम्र तब 10 साल ही थी लेकिन जब पिता का चेहरा आखिरी बार देखा तो दो दिन पुरानी बात पर रोना आ गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 11:09 AM
share Share

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा 10 साल की उम्र में अपने पिता को खो चुके हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में वो वक्त याद किया जब पिता नहीं रहे थे। करणवीर ने बताया कि वह उस वक्त नहीं रोए थे। सब इस बात पर हैरान थे। जाते वक्त जब लोगों ने आखिरी बार चेहरा देखने को कहा तो करणवीर को पिता की मूंछें देखकर रोना आया। उन्होंने शहजादा धामी को मूंछों से जुड़ा किस्सा भी बताया।

मां ने महसूस नहीं होने दी कमी

करणवीर मेहरा ने अपने पिता के निधन और उनसे जुड़ीं इमोशनल बातें साझा कीं। शहजादा धामी ने कहा कि एक बच्चे को मां और बाप दोनों के प्यार की जरूरत होती है। इस पर करण बोले, 'लेकिन मेरी मां ने ना जिसे कहते हैं ना कि एक परसेंट की भी कमी महूसस नहीं होने दी। अभी वो देख रही होंगी ना ये तो रो रही होंगी दबा के। क्योंकि आज तक हमने कबी इन चीजों पर बात भी नहीं करी है। क्योंकि मैं पला हूं एकदम स्ट्रिक्ट 'लड़के नहीं रोते वाले जोन में। मैं आज तक अपने डैड के निधन पर नहीं रोया।' शहजादा ने बताया कि वह भी अपने पिता के गुजरने पर नहीं रोए थे।

आ गई जिम्मेदारी

करणवीर आगे बोले, 'पर एक्चुअली बताता हूं किस बात पर रोया था। जब उनकी डेथ हुई तो उनको कवर रखा हुआ था। दो दिन पहले उनकी मूंछें कट गई थीं गलती से ब्लेड लग गया था। तो मैं बड़ा हंसा था... तो उन्होंने कहा था कि दो दिन में आ जाएंगी। अगले दो दिन में उनकी डेथ हो गई। सब रो रहे थे और मैं पानी पिला रहा हूं। सबको हैरानी हो रही थी कि ये रो भी नहीं रहा कुछ फर्क नहीं पड़ रहा। सब मुझ पर दवाब डालना शुरू कर दिए कि बेटा तेरे को ही सब संभालना है। अब तू ही है बड़ा घर का तो मुझे जिम्मेदारी से चिढ़ सी हो गई कि मैं क्यों करूंगा।'

जब आखिरी बार देखा चेहरा

करणवीर ने बताया, 'मैं बस 10 साल का था और वे उन्हें ले जा रहे थे और मुझसे कहा गया कि उनका चेहरा देख लो। किसी ने बोला, जाते हुए बाय बोल दो, चेहरा देख लो। जब देखा तो उनकी मूंछें नहीं आई हुई थीं, मुझे उस बात पर रोना आया। वो लास्ट रोया होऊंगा मैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें