Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Karan Veer Mehra Flaunt Body In Shirtless Shilpa Shirodkar Cannot Move Her Eyes

Bigg Boss 18 : शर्टलेस करण वीर की बॉडी से शिल्पा नहीं हटा पाईं नजर; चाहत भी हुईं इम्प्रेस

गार्डन एरिया में शिल्पा और कशिश बैठी होती हैं कि तभी करण वीर वहां आते हैं जो शर्टलेस होते हैं। इस दौरान करण की बॉडी देखकर दोनों हैरान हो जाते हैं और उनको लेकर ही बात करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर का कुछ दिनों पहले ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे अविनाश मिश्रा की बॉडी को देखकर काफी इम्प्रेस होते हैं। अब दोनों एक बार फिर गार्डन एरिया में बैठे होते हैं, लेकिन इस बार वे करण वीर वर्मा की बॉडी को देखकर बात करते हैं। करण वीर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हैं जिसे देखकर कशिश काफी इम्प्रेस होती हैं।

शिल्पा भी देखती रह गईं

वहीं चाहत पांडे तक बोल देती हैं कि एक दम सेक्सी है। खतरनाक वाला भाई। करण वीर फिर अपने स्विमिंग स्टाइल से भी सबको हैरान कर देते हैं। वहीं कशिश फिर शिल्पा को कहती हैं कि शिल्पा जी की भी नजरें घूम गई हैं।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि कशिश कल तक अविनाश पर लाइन मार रही थी और आज करण वीर पर। वहीं एक ने लिखा कि यही अगर लड़के ऐसा करते उन्हें देखते तो बवाल मच जाता।

करण ने चुम से शेयर की अपनी फीलिंग

बता दें कि लेटेस्ट एपिसोड में करण, चुम के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं। करण, चुम के पास बैठकर बोलते हैं कि जब वह शो में आए तो सोचकर आए थे कि वह किसी के साथ कोई फीलिंग नहीं रखएंगे। लेकिन घर में आकर उन्हें एहसास हुआ कि वह चुम को लेकर फील करने लगे हैं।

करण की इस बात को सुनकर चुम हैरान हो जाती है और वह अनकम्फर्टेबल भी हो जाती है। हालांकि करण उन्हें क्लीयर करते हैं कि वह बस अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहते थे। उनका चुम को ऐसे परेशान करने का कोई इरादा नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें