Bigg Boss 18: दिग्विजय की वजह से आई करण-चुम के रिश्ते में दरार, कहा- 25 साल का लड़का है वो...
- 'बिग बॉस 18' के बीते एपिसोड में करण वीर मेहरा दिग्विजय को लेकर के एविक्शन से काफी दुखी नजर आए उन्होंने अपनी खास दोस्त चुम दरांग को श्रुतिका अर्जुन की मदद करने की वजह से उन्हें 'सेल्फिश' कहा।
बिग बॉस 18 में इस वक्त दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं। शो में कंटेस्टेंट जीत को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है घरवालों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। बीते दिनों घर से वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी को बाहर का रास्ता दिखा गया। दिग्विजय के बाद यामिनी मल्होत्रा और ईडन रोज के भी बाहर होने की खबर है। दिग्विजय के एविक्शन से करण वीर मेहरा और चाहत पांडे काफी दुखी नजर आईं। यहां तक करण ने उनके एविक्शन का जिम्मेदार खुद को माना और चुम दरांग को 'सेल्फिश' भी बोल दिया।
क्या करण और चुम की दोस्ती में आई दरार
'बिग बॉस 18' के बीते एपिसोड में करण वीर मेहरा दिग्विजय को लेकर के एविक्शन से काफी दुखी नजर आए उन्होंने अपनी खास दोस्त चुम दरांग को श्रुतिका अर्जुन की मदद करने की वजह से उन्हें 'सेल्फिश' कहा। उन्होंने कहा, 'चुम मुझे लगता है कि तुम की तरह मतलबी हो। मैं मुंह पर बोलूंगा जो होगा वही। मैं नहीं खेला वो गेम, क्योंकि मुझे चुम चाहिए थी। दिग्विजय नहीं खेला वो गेम, क्योंकि उसे भी चुम चाहिए थी। और उसने उस शख्स के साथ क्या किया। तुम लोग उसे खिला रहे हो। उसने उस लड़के के भविष्य के साथ खेला है। 25 साल का लड़का है वो, जो यहां गेम खेलने के लिए आया था। बिग बॉस ने बोला था ये बात कि वो टॉप 5 में जाने के लायक था। बिग बॉस ने बार-बार पूछा कि क्या तुम सही जा रही हो? उन्होंने ये तक पूछा कि क्या तुम रैंकिंग बदलना चाहती हो? नहीं। लेकिन ठीक है, ड्रेस जरूरी है, मेकअप जरूरी है।'
करण की बात से दुखी हुई चुम
करण वीर मेहरा की इस बात से चुम दरांग काफी दुखी होती नजर आईं। करण वीर की बात सुनकर चुम उनसे माफी मांगते हुए वहां से चली गईं। करण की बात से सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि घर में चुम, करण और दिग्विजय की दोस्ती को काफी तगड़ी मानी जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।