Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Kapil Sharma Show Comedian Chandan Prabhakar May Be A Part Of Salman Khan Show

Bigg Boss 18: कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहा है कपिल शर्मा शो का ये कॉमेडियन? नाम सुनकर हो जाएंगे खुश

  • बीते दिनों यानी गुरुवार को सलमान खान ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब एक और नाम सामने आ रहा है, जिसे शो के लिए कंफर्म बताया जा रहा है। ये एक्टर कपिल शर्मा के शो का जाना माना चेहरा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:33 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद अब हर किसी को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा हो भी क्यों न इस बार शो को सलमान खान जो होस्ट करने वाले हैं। बिग बॉस 18 को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक किसी के नाम को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया गया। बीते दिनों यानी गुरुवार को सलमान खान ने शो का प्रोमो भी शूट कर लिया है। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब एक और नाम सामने आ रहा है, जिसे शो के लिए कंफर्म बताया जा रहा है। ये एक्टर कपिल शर्मा के शो का जाना माना चेहरा है। आइए जानते हैं कौन है वो?

कपिल के शो का ये कॉमेडियन BB18 में आएगा नजर?

बिग बॉस 18 को  लेकर अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब जो नाम सामने आया है उसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। biggboss__khabriii की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 में कपिल शर्मा के शो के कॉमेडियन चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर शो सलमान खान के शो में नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार चंदन बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। हालांकि अभी तक इस पर चंदन या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई गई है। लेकिन ये बात साफ है कि अगर शो में चंदन की एंट्री होती हे तो फैंस बेहद खुश होने वाले हैं। 

बिग बॉस 18 की थीम?

हमेशा से फैंस को बिग बॉस की थीम का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब बिग बॉस 18 की थीम भी सामने आ चुकी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 18 की थीम जीवन के अलग-अलग चरणों पर फोकस करेगी, जो पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के आसपास घूमेगी। वहीं, इस महीने के अखिर तक शो का प्रोमो रिलीज किया जा सकता है।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें