BB18: जियो सिनेमा ने बताए बॉस मीटर के टॉप 5 दावेदारों के नाम, इस बार लड़कियों ने मारी बाजी
ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने बॉस मीटर के लिए लोगों को पांच दावेदारों के नाम दे दिए हैं। उन्होंने इस बार बिग बॉस 18 की लड़कियों को आगे रखा है।
‘बिग बॉस 18’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर बॉस मीटर के टॉप-5 दावेदारों के नाम बताए हैं। उन्होंने जाे पोस्ट शेयर किया है उसके मुताबिक, इस हफ्ते लड़कियाें ने बाजी मारी है। जी हां, टॉप-5 में चार लड़कियों ने और एक लड़के ने अपनी जगह बनाई है। आइए आपको बॉस मीटर के टॉप-5 दावेदारों के नाम बताते हैं।
ये हैं टॉप-5 दावेदार
जियो सिनेमा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘ये हैं इस हफ्ते के टॉप 5 दावेदार। आपके वोट किस पर बरसेंगे जो बनेगा बॉस मीटर का विनर?' उन्होंने इस बार लोगों को चुम दरांग, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना में से किसी एक को बॉस बनाने का ऑप्शन दिया है। ऐसे में कुछ लोग पोस्ट पर कमेंट कर चुम का साथ दे रहे हैं। वहीं कुछ विवियन को बॉस बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यहां देखिए जियो सिनेमा का पोस्ट
बिग बॉस को मिले अपने टॉप 9
बिग बॉस को उनके टॉप 9 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। टॉप-9 में पांच लड़कियाें- श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग, ईशा सिंह, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर और चार लड़कों- विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा ने अपनी जगह बनाई है।
कब है फिनाले?
रिएलिटी शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार पर फिनाले की डेट अनाउंस कर दी है। बता दें, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 11 दिन बाद 19 जनवरी को होगा। इस दिन ‘बिग बॉस 18’ को उसका विनर मिल जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।