Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Is Uorfi Javed Sister Uruusa To Enter On Salman Khan Show

Bigg Boss 18 : उर्फी जावेद की बहन करेंगी सलमान खान के शो में एंट्री? काफी बोल्ड और बेबाक हैं उरूसा

सलमान खान का शो बिग बॉस 18 शुरू होने वाला है। इस बार शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए कई पॉपुलर सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। अब जो नया नाम सामने आया है वो है उर्फी जावेद की बहन उरूसा का।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

उर्फी जावेद को तो हम सब जानते ही हैं। उन्होंने अपने अलग फैशन और बेबाक अंदाज से हमेशा सबका दिल जीता है। हाल ही में उनका शो फॉलो कर लो यार भी रिलीज हुआ है जिससे ना सिर्फ उनकी पर्सनल बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी फैंस को जानने का मौका मिला है। इसी शो के दौरान उर्फी की सभी बहनें भी काफी चर्चा में रही हैं। अब खबर आ रही है कि उर्फी की बहन उरूसा जावेद भी अपनी बहन उर्फी की तरह बिग बॉस में जाने वाली हैं।

क्या उरूसा आएंगी शो में

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक उरूसा और मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है और अभी मैटर लास्ट स्टेज पर है। वैसे अगर उरूसा शो में जाएंगी तो हंगामा जरूर मचेगा क्योंकि अगर आपने शो और उनके कई इंटरव्यूज देखे होंगे तो आपने भी नोटिस किया होगा कि वह भी उर्फी की तरह काफी बोल्ड और बेबाक हैं।

उरूसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 132हजार फॉलोअर्स हैं। वह अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। खैर अभी उरूसा और मेकर्स की तरफ से इस बारे में स्टेटमेंट आना बाकी है।

अस्फी का भी नाम आया था सामने

वैसे इससे पहले उर्फी की दूसरी बहन अस्फी के भी शो में आने की खबर आई थी जिस पर अस्फी ने खुद सोशल मीडिया पर अपडेट दिया था कि वह शो में नहीं जा रही हैं और ना ही उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है।

बता दें कि उर्फी ने भले ही टीवी सीरियल के जरिए करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह पॉपुलर बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद ही हुई थीं। शो से भले ही वह जल्दी निकल गई थीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी कपड़ों के स्टाइल से हैरान कर दिया था। फिलहाल जिन और सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं बिग बॉस में जाने के लिए वो हैं निया शर्मा, नायरा बनर्जी, धीरज धूपर, शिल्पा शिरोडकर, शोएब इब्राहिम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें