Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Hrithik Roshan Best Friend Arfeen Khan Enter In Salman Khan Show With Wife Sara

Bigg Boss 18 में आ रहा है ऋतिक रोशन का बेस्ट फ्रेंड, खोलेगा सलमान खान की जिंदगी का राज!

  • इस बार बिग बॉस के घर में न सिर्फ टीवी स्टार्स बल्कि साउथ और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपने रिश्तेदारों के साथ एंट्री करने वाले हैं। इस लिस्ट में महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, शहजादा धामी और एलिस कौशिक सहित कई स्टार्स की एंट्री हो चुकी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 02:56 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18 NewPromo: सलमान खान के फैंस आज काफी एक्साइटेड हैं। आज यानी 6 अक्टूबर को रात 9 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर होने जा रहा है। शो को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में अब शो को लेकर अपडेट भी काफी तेजी से सामने आ रहे हैं। सभी एक बार फिर से सलमान को बतौर होस्ट देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच अब शो में एक और कंटेस्टेंट अपनी पत्नी के साथ एंट्री करने जा रहा है, जो सलमान की जिंदगी के राज खोलेगा। बता दें कि ये कंटेस्टेंट ऋतिक रोशन का खास दोस्त है।

आ रहा ऋतिक रोशन का जिगरी यार

इस बार बिग बॉस के घर में न सिर्फ टीवी स्टार्स बल्कि साउथ और बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स अपने रिश्तेदारों के साथ एंट्री करने वाले हैं। इस लिस्ट में महेश बाबू की साली और नम्रता शिरोडकर की बहन एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, शहजादा धामी और एलिस कौशिक सहित कई स्टार्स की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में अब शो में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का जिगरी यार अपनी बीवी के साथ आ रहा है। इसकी जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने दी है। शो में एक्टर और ऋतिक का कोच अरफीन खान अपनी पत्नी के साथ आ रहे हैं।

सलमान का राज खोलने आ रहा ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में ऋतिक रोशन कहते हैं, 'ये बहुत बड़ा रियलिटी शो है, मैं इसे कभी देख नहीं पाया, लेकिन इस बार मैं इसे जरूर देखूंगा, क्योंकि इस बार मेरा बेस्ट फ्रेंड आ रहा है।' इसके बाद अरफीन खान एंट्री लेने के साथ खुद ही अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहते हैं, ‘मैं लोगों के माइंड को ट्रेन करता हूं। ताकि वह जिंदगी की प्रॉब्लम्स को हैंडल कर सकें। आपसे (सलमान) एक सवाल हमेशा पूछा जाता है कि क्या आप शादी कर रहे हैं? मेरे पास इसका एक जवाब है।’

पत्नी संग लेंगे एंट्री

मालूम हो कि अरफीन, सलमान खान के शो खान बिग बॉस 18 में अपनी पत्नी सारा के साथ एंट्री लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दुबई में रहते हैं, लेकिन बिग बॉस के लिए कपल मुंबई आया है। बता दें कि अरफीन न सिर्फ ऋतिक बल्कि उनके अलावा करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ जैसे कई बड़े सेलेब्स के साथ भी काम कर चुके हैं। अरफीन को शो में देखने के लिए फैंस ही नहीं, बल्कि ऋतिक भी काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें