Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Hina Khan to appear Salman Khan Show Weekend Ka Vaar Amid Battling Cancer

Bigg Boss 18: कीमोथेरेपी के बाद पहली बार TV पर नजर आएंगी हिना, वीकेंड का वार का बनेंगी हिस्सा

  • बिग बॉस 18 का खेल बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। इस वीकेंड पर करणवीर मेहरा की बात उनके दोस्त संदीप सिकंद से हुई थी। संदीप से मुलाकात के बाद करणवीर मेहरा ने अपना गेम बदला है। इस वीकेंड भी शो में एक खास मेहमान आनेवाला है। इस बार सलमान खान के साथ हिना खान नजर आएंगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 11 के घर में नजर आ चुकीं हिना खान अब बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ हिना खान नजर आ सकती हैं। कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने हाल ही में कीमोथेरेपी ली थी। कीमोथेरेपी के बाद, ये पहली बार होगा जब हिना खान टीवी पर नजर आएंगी। हिना खान अपने सीजन की रनर अप थीं। उन्हें इस घर में देखने के बाद फैंस ने उन्हें शेर खान का नाम दिया था।

वीकेंड का वार में आएंगी हिना खान?

बिग बॉस 11 में नजर आने के बाद, हिना खान बिग बॉस 14 का भी हिस्सा बनी थीं। वो बिग बॉस सीजन 14 में मेंटर बनकर पहुंचीं थीं। उस सीजन में हिना खान के साथ, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान भी मेंटर बनकर पहुंचे थे। बिग बॉस 18 की बात करें तो घर मे तीन वाइल्ड कार्ड एन्ट्री के आने से सभी समीकरण बदल गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की वीकेंड का वार में हिना खान घरवालों को क्या सलाह और नसीहत देंगी।

हिना खान के फैंस उत्साहित

बिग बॉस 18 के मंच पर हिना खान को देखने के लिए उनके फैंस उत्साहित हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है सलमान खान के सामने हिना खान कैंसर से अपनी जंग के बारे में अपने फैंस को बताएं। एक फैन ने लिखा कि बहुत लंब वक्त के बाद हिना खान को टीवी पर देखूंगा। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मैं बहुत खुश हूं कि हिना खान शो में आ रही हैं। एक तीसरे यूजर ने हिना खान के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

बिग बॉस 18 की बात करें तो इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बेघर नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते घर से दो सदस्य बाहर जा सकते हैं। इस हफ्ते जो-जो सदस्य नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर और एलिस कौशिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें