Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Grand Finale Performances Rajat Dalal to Karanveer Mehra Performances

Bigg Boss 18 Grand Finale: करणवीर से लेकर रजत दलाल तक, फिनाले में होंगी ये दमदार परफॉर्मेंस

  • Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में कंटेस्टेंट अपनी तड़कती-भड़कती परफॉर्मेंस के जरिए रंग जमाने वाले हैं। इन परफॉर्मेंस के जरिए एक तरफ जहां खिलाड़ियों को अपनी कहानी सुनाने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी तरफ फैंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आज रविवार की रात 9.30 बजे से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी एन्जॉय कर सकेंगे। कई महीने पहले जिन 18 खिलाड़ियों को बिग बॉस के घर में बंद कर दिया गया था, उनमें से सिर्फ 5 ही ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय कर पाए हैं। आखिरी मुकाबला रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चुम दरंग के बीच होगा। मेकर्स ने ग्रैंड फिनाले का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें खिलाड़ियों को दमदार परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है।

करणवीर और चुम का रोमांटिक परफॉर्मेंस

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए हर साल इसमें कई खास परफॉर्मेंस जोड़ी जाती हैं। इनमें से ज्यादातर परफॉर्मेंस खिलाड़ी ही देते हैं और इस सीजन में भी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस के जरिए फिनाले को स्पेशल बनाने वाले हैं। मेकर्स ने शो का जो नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है उसमें करणवीर मेहरा और चुम दरंग को शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पर रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है।

करण-विवियन और शिल्पा भी जमाएंगे रंग

चुम दरंग और करणवीर मेहरा की लव स्टोरी की झलक जहां फैंस को इस सॉन्ग के जरिए देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले को खास बनाने के लिए मेकर्स ने शिल्पा शिरोदकर, विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा की भी एक परफॉर्मेंस होगी। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना जहां करण-अर्जुन वाले अंदाज में सामने होंगे वहीं शिल्पा शिरोदकर फिल्म में राखी वाला अंदाज दिखाती नजर आएंगी। तीनों ग्रैंड फिनाले में 'ये बंधन तो प्यार का बंधन है' सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे।

रजत दलाल और चाहत पांडे की परफॉर्मेंस

बिग बॉस हाउस में शिल्पा शिरोदकर पूरे वक्त विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा के बीच खुद को बैलेंस करती नजर आईं। कई लोगों ने उन्हें इसलिए भी ट्रोल किया कि वह अपने दम पर आगे नहीं बढ़ रही हैं। लेकिन बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में सबसे खास रहेगी रजत दलाल और चाहत पांडे की परफॉर्मेंस। प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों गोविंदा के गाने 'तुम तो धोखेबाज हो' पर परफॉर्म करते दिखाई पड़ेगे। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को जिताना चाहता है, लेकिन असल में विजेता कौन होगा, इसका जवाब तो जल्द ही सामने आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें