Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 general election Between Rajat Dalal Arfeen Khan Know who voted for whom

Bigg Boss 18: जनरल इलेक्शन में रजत और अरफीन के बीच कांटे की टक्कर, दोस्त बन इस कंटेस्टेंट ने रजत की पीठ में घोंपा खंजर

  • अब घर में सत्ता की लड़ाई शुरू हो गई है और इसे खुद बिग बॉस ने ही करवाई है। बिग बॉस के घर में जनरल इलेक्शन होने जा रहे हैं। ये इलेक्शन रजत दलाल और अरफीन खान के बीच होने वाला है। ये भी सामने आ गया कि कौन किसको वोट दे रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 में अब जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट अब खुलकर एक-दूसरे के साथ अपनी दुश्मनी दिखाते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच ठनी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच का झगड़ा एक अलग ही लेवल पर आ रहा है। ऐसे में अब घर में सत्ता की लड़ाई शुरू हो गई है और इसे खुद बिग बॉस ने ही करवाई है। बिग बॉस के घर में जनरल इलेक्शन होने जा रहे हैं। ये इलेक्शन रजत दलाल और अरफीन खान के बीच होने वाला है। ये भी सामने आ गया कि कौन किसको वोट दे रहा है।

देखें किसने किसको दिया वोट

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस हाउस में जनरल इलेक्शन शुरू होते ही साफ हो गया है कि सामने मीठी-मीठी बातें करने वाले पीठ पीछे उन्हीं का पत्ता साफ कर रहे हैं। प्रोमो में श्रुतिका अर्जुन कहती हैं, 'मैं कंटेस्टेंट नंबर 2 यानी अरफीन को वोट देना चाहती हूं क्योंकि मैं सोचती हूं कि वो न्यूटल रहेंगे। वो किसी एक साइड का पक्ष नहीं लेंगे।' इसके बाद तेजिंदर पाल सिंह कहते हैं, 'मुझे लगा कि अरफीन भाई जो थे उनके डिसीजन कभी हिप्पोक्रेसी वाले रहे। उन्हें जो टाइम के साथ फैसले लेने थे वो उसे लेने में नाकाम रहे।'

विवियन और चुम दरांग ने दिया इन्हें वोट

इससे साथ ही साफ हो गया कि वो अरफीन को नहीं बल्कि रजत को वोट देंगे। इसके बाद एलिस कौशिक कहती हैं, 'रजत भाई बहुत क्लियर है बायस नहीं है। उनके स्टैंड हो होते हैं वो बहुत कट टू कट होते हैं। वो मुंह पर बोलते हैं।' वहीं, चुम दरांग कहती हैं, 'पहले मैं सोचती थी कि कंटेस्टेंट नंबर वन रजत दूं लेकिन वो थोड़ा बायस लेगें।' चाहत ने कहा, 'टाइम बॉस हो कर आग गलती कर रहो हो, घर के मुखिया होकर आप गलती कर रहे हो। रजत से मैं उम्मीद कर रही हूं कि उनसे भी जो गलती हुई वो अब नई चीजों को सुधारेंगे।' विवियन ने कहा, 'आरफीन सर को एक चांस मिला है एक चांस रजत को भी देकर देख लेते हैं। कि रजत इस बार क्या करेंगे।' जनरल इलेक्शन का रिजल्ट भी आ चुका है, लेकिन अभी उसे डिक्लेयर नहीं किया गया। अब देखना है कि घर की बागडोर किसके हाथ में जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें