Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Funny Fight Between Ankita Lokhande And Vicky Jain In Salman Khan Show Weekend Ka Vaar Video Goes Viral

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में हुई विकी जैन-अंकिता लोखंडे के बीच लड़ाई! कॉम्पिटिशन के दौरान आपस में ही भिड़े दोनों

  • वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। लेकिन ये क्या शो पर आए बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विकी जैन और अंकिता लोखंडे के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 09:01 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 18: इस बार बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ जहां सलमान खान ने घरवालों को जमकर फटकार लगाई, वहीं, दूसरी तरफ घर में लाफटर शेफ शो के स्टार्स अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। लेकिन ये क्या शो पर आए बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विकी जैन और अंकिता लोखंडे के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शो पर हुई विकी और अंकिता की लड़ाई

वीकेंड का वार में लाफ्टर शेफ से कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, विकी जैन, अंकिता लोखंडे हुंचते हैं। सभी ने शो पर अपनी कॉमेडी से घरवालों का दिल जीत लिया। कृष्णा शो पर दो टीम बनाते हैं एक बिग बॉस की एक लाफ्टर शेफ की और दोनों के बीच कुकिंग कॉम्पिटिशन कराते हैं। वो दोनों टीमों को जलेबी बनाने के लिए कहते हैं। ऐसे में विकी पूरी तरह से कमर कस लेते हैं और कृष्णा अपनी कॉमेडी से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। इस पर अंकिता कहती हैं, तू ध्यान मत दे अपना काम कर बस। इसके बाद अंकिता विकी के काम में कमी निकालते हुए कहती हैं ये कैसी जलेबी है। इस पर विकी चिढ़ते हुए कहते हैं कि प्लीज यार तू बस बाते करती है अपना कुछ नहीं कर रही, हर बात पर नाक मत घुसा। ये सुनते ही अंकिता कहती हैं कि तू इतना पट पट क्यों कर रहा है बिग बॉस में आकर।

उधर कृष्णा ने शिल्पा संग की कॉमेडी

एंट्री के साथ कृष्णा अभिषेक ने कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर संग कॉमेडी करना शुरू कर दिया था। वो शिल्पा से कहते हैं, 'आपकी जो बात हैं कि आप खुशियां बंटेंगी, इस चक्कर में मिथुन चक्रवर्ती रोज रात को टेबल सजा कर बैठे हैं। वो कहते हैं किधर है, शिल्पा दे मुझे खुशियां।' शो का प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें