Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 First Confirmed Contestant Announced at Khatron Ke Khiladi 14 Finale Episode It is Nia Sharma

Bigg Boss 18: अनाउंस हुआ बिग बॉस 18 का पहला कंटेस्टेंट, सलमान खान के शो में हिस्सा लेगी ये टीवी एक्ट्रेस

  • सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस हो गया है। इस कंटेस्टेंट का नाम रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के फिनाले में अनाउंस किया गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ का आगाज अब बस पांच दिनों में होने वाला है। ऐसे में मेकर्स ने ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस कर दिया है। जी हां, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान होस्ट रोहित शेट्टी ने उस शख्स के नाम का खुलासा किया जो बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाला है। आइए आपको इस कंटेस्टेंट का नाम और उसके बारे में कुछ दिलचस्प चीजें बताते हैं।

कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान रोहित शेट्टी ने भारती सिंह और निया शर्मा का शो में स्वागत किया। बता दें, भारती और निया आखिरी बार साथ में लोकप्रिय शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आए थे। जब भारती और निया आए तब रोहित शेट्टी ने सबसे पहले उनके टेस्ट लिया, उनसे खाना बनवाया और फिर लोगों को बताया कि निया शर्मा ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। 

इन शोज में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस

निया शर्मा ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन 4’ जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2020 में ‘खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया’ में हिस्सा लिया था और शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा, निया, विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’, ‘जमाई राजा- जमाई 2.0’, ‘सुहागन चुड़ैल’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ में भी काम कर चुकी हैं।  

कब और कितने बजे आएगा ‘बिग बॉस 18’?

बता दें, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को रात 9 बजे कलर्स पर होगा। अभी तक निया के अलावा किसी भी अन्य कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब अन्य कंटेस्टेंट के नाम 6 अक्टूबर के दिन ही रिवील किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें