Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Family Week Rajat Dalal Mother comment On Karan Veer Mehra and Chum Darang bathroom Video She Gets trolled

'बाथरूम में जाते हुए अच्छे लगते हो...' रजत की मां ने चुम-करण वीर पर किया ऐसा कमेंट, फैंस हुए हैरान

  • Bigg Boss 18: बिग बॉस का ये फैमिली वीक काफी इमोशनल रहा। बिग बॉस ने घरवालों को बेहद अनमोल तोहफा दिया है। ऐसे में रजत दलाल की मां ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वो खुद ही ट्रोल हो गईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना है। शो अब तेजी से अपनी आखिरी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। इस शो के फिनाले में अब कुछ ही वक्त बाकी है। ऐसे में बिग बॉस ने घरवालों को बेहद अनमोल तोहफा दिया है। बिग बॉस ने घर में कंटेस्टेंट की फैमिली को बुलाया है। बिग बॉस का ये फैमिली वीक काफी इमोशनल रहा। ऐसे में रजत दलाल की मां ने चुम दरांग और करण वीर मेहरा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वो खुद ही ट्रोल हो गईं।

रजत की मां ने किया चुम-करण पर कमेंट

बिग बॉस 18 फैमिली वीक का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में रजत दलाल की मां चुम दरांग और करण वीर मेहरा की टांग खींचती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में चुम, करण वीर के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठी होती हैं कि तभी वहां पर रजत की मां आ जाती हैं। इसके बाद वो करण से कहती हैं कि तुमने तो सीख ली होगी चुम दरांग की भाषा। इस पर करण ने कहा कि नहीं बस थोड़ी बहुत। ये सुनते ही तभी अचानक से रजत की मां ने कहा कि दोनों बहुत अच्छे लगते हो बाथरूम में जाते हुए। ये सुनते ही दोनों शॉक्ड होते हैं। इस पर करण जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं तो पूरे घर में घूमता हूं। चुम की मां भी रजत की मां का यह ताना सुन लेती है और वो वो मुंह बनाने लगती हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं देती हैं।

रजत की मां के इस कमेंट पर भड़के यूजर्स

रजत दलाल की मां का चुम दरांग और करण वीर मेहरा को लेकर बाथरूम वाला कमेंट करना सोशल मीडिया पर लोगों को रास नहीं आ रहा है। उनके इस कमेंट पर ज्यादातर यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस 18: कशिश की मां ने लगाई अनिवाश की क्लास, कहा- नेशनल टीवी पर आकर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें