बिग बॉस 18 से निकलने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर फैंस हुए हैरान
- शिल्पा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वो कई बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। हालांकि, लंबे समय से वो पर्दे से दूर थीं, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद वो फिर से चर्चा में आई हैं। इसी बीच अब शिल्पा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की हैं।

बिग बॉस 18 को काफी पसंद किया गया। इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड और जाने माने यूट्यूबर ने एंट्री ली थी। इस सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करण वीर मेहरा ने जीता है। शो में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शिल्पा शिरोडकर ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। शिल्पा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वो कई बड़े स्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। हालांकि, लंबे समय से वो पर्दे से दूर थीं, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद वो फिर से चर्चा में आई हैं। इसी बीच अब शिल्पा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की हैं। इस तस्वीर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान हैं।
शिल्पा का गजब ट्रांसफॉर्मेशन
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में शिल्पा का लुक देख हर कोई हैं। तस्वीरों में शिल्पा ने अपने पहले और अब के ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को दिखाया है। पहली फोटो में शिल्पा सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी में वो बनारसी साड़ी पहले नजर आ रही हैं।
करण वीर ने किया कमेंट
शिल्पा शिरोडकर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "मेरा बिग बॉस का सफर आगे बढ़ने, सीखने और ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में है। मैं अपने नए अवतार को एंजॉय कर रही हूं।" शिल्पा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यही नहीं, करण वीर मेहर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। करण ने कमेंट कर लिखा, 'अविनाश और उसके डाइट प्लान का शुक्र है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या ट्रांसफॉर्मेशन है।' एक ने कहा, 'आपने अपने आपको बहुत खूबसूरती से बदल लिया है शिल्पा मैम, बहुत अच्छे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।