बिग बॉस 18 में जाने के बावजूद शालिनी पासी नहीं देखती हैं टीवी, कहा- 'मुझे घबराहट होती है जब...'
- हाल ही में शो में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से चर्चा में आईं फेमस सेलिब्रिटी शालिनी पासी ने भी बिग बॉस 18 में एंट्री की। शालिनी को शो में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया। मतलब घरवालों ने शालिनी का खास ख्याल रखा।
बिग बॉस 18 में इस पर बार कई फेमस स्टार्स ने एंट्री की है। शो टीवी पर इस बार टीवी से लेकर बॉलीवुड, पॉलिटिशियन, वकील पहुंचे। वहीं, बाद में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने एंट्री की। ऐसे में हाल ही में शो में फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स से चर्चा में आईं फेमस सेलिब्रिटी शालिनी पासी ने भी बिग बॉस 18 में एंट्री की। शालिनी को शो में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया। मतलब घरवालों ने शालिनी का खास ख्याल रखा। शालिनी ने भले ही एक दिन के लिए शो में एंट्री की लेकिन सभी ने उनकी खूब तारीफ की। ऐसे में अब शालिनी ने बताया कि वो टीवी देखना पसंद नहीं करती हैं। साथ ही टीवी से दूर रहने के पीछे की वजह का भी शालिनी ने खुलासा किया।
झगड़े और ड्रामा वाली चीजों से होती है घबराहट
शालिनी पासी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान शालिनी ने बताया, 'मैं नकारात्मक परिस्थितियों में चिंतित हो जाती हूं। अगर मैं मदद कर सकती हूं, तो ठीक है, लेकिन अन्यथा, मुझे घबराहट होती है। मैं ऐसी स्थितियों से बचने या खुद को उनसे दूर रखने की पूरी कोशिश करती हूं। मुझे ड्रामा, झगड़े या फिर ड्रैमेटिकल म्यूजिक या सीन देखना पसंद नहीं है, क्योंकि वे मुझे चिंतित करते हैं। मुझे इस तरह की फीलिंग्स पसंद नहीं है। जब भी इस तरह का मैं कुछ भी महसूस करती हूं तो मैं इससे दूर होने सही समझती हूं। मैं थोड़ा संवेदनशील हूं।'
इन दो को बिग बॉस में ले जाना चहती हैं पासी
कॉन्ट्रोवर्शियल शो होने और इसे पसंद न करने के बावजूद शालिनी ने बिग बॉस 18 में बतौर मेहमान एंट्री की। ऐसे में अब जब शालिनी से पूछा गया कि बॉलीवुड वाइव्स का कौन सा स्टार बिग बॉस में अच्छा रहेगा। इस पर शालिनी ने कहा, 'बिग बॉस में कौन अच्छा प्रतियोगी बनेगा, मुझे लगता है कि नीलम कोठारी एक अच्छी कंटेस्टेंट हो सकती हैं। वह बहुत ही समझदार और समझदार है और मुझे यह भी लगता है कि वह लोगों से घुलने-मिलने वाली इंसान है। वह बेवजह किसी पर दबाव नहीं बनाएगी। उसका शांत करने वाला प्रभाव भी है। वह अच्छी रहेगी।'
ये दो लोग हैं शालिनी के ड्रीम पार्टनर
इसके बाद शालिनी पासी से बिग बॉस के घर के लिए 'ड्रीम पार्टनर' चुनने के लिए सवाल किया गया। इस पर शालिनी ने कहा, 'अगर मुझे अंदर जाने और अपने लिए पार्टनर चुनने का मौका मिले। तो मैं महीप कपूर या सीमा को चुनूंगी। क्योंकि मुझे लगता है कि वे बहुत मनोरंजन देंगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।