Bigg Boss 18: शहजादा धामी बोले, मैं बिग बॉस के घर के अंदर होता तो विवियन डीसेना को सुधारता
- शहजादा धामी ने एक इंटरव्यू में विवियन की तारीफ की है। शहजादा ने बताया कि विवियन घर के अंदर पांच बार नमाज पढ़ते हैं। इतना ही नहीं, अरफीन खान को भी नमाज पढ़ने के लिए मोटिवेट करते थे।
बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट और ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी ने विवियन डीसेना के बारे में बात की है। शहजादा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि विवियन घर के अंदर पांच बार नमाज पढ़ते हैं। इतना ही नहीं, शहजादा ने ये भी कहा कि वह विवियन की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। हालांकि, उन्होंने विवियन की बुराई भी की।
क्या बोले शहजादा?
शहजादा ने टेलीमसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘बाहर आने के बाद मैंने जो विवियन के क्लिप्स देखे हैं। उन क्लिप्स से मुझे यही समझ आया कि विवियन को घर के अंदर लाडले वाला कोई ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा है। वो गेम का एक पैटर्न था। उन्होंने गेम को शुरू वैसे किया था। लाडले को नीचे भी लाना था।’
पांच वक्त का नमाजी आदमी है विवियन - शहजादा
शहजादा ने आगे कहा, ‘विवियन मेरे लिए कभी भी गलत इंसान नहीं था। वो शुरुआत से ही मेरे लिए बहुत अच्छा इंसान रहा है। पांच वक्त का नमाजी आदमी है। मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूं उसकी। शुरू से करता हूं, लेकिन हां गेम के लिए उसने जो चीजें कीं…वो थोड़ा बदतमीज हो जाता था। लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं उन चीजों को साइड में रखकर, विवियन की अच्छी चीजें अपने दिमाग में रखूं।’
‘वो मुझसे बड़ा है, लेकिन…’
इसके बाद शहजादा ने हंसते हुए कहा, ‘मैं अगर गेम में रहता तो मैं उसको सुधारता। वो मुझसे बड़ा है, लेकिन मैं सुधारता कि भाई प्यार से भी बात की जा सकती है।’ शहजादा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘मुझे अच्छा लगता था कि वो पांच वक्त जाकर नमाज पढ़ता है। वो अरफीन भाई को भी मोटिवेट करता था कि नमाज पढ़ो।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।