Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Eisha Verma Asked Avinash Mishra Main Pasand To Nahi Aa Gai Actor Says Aap Zyada Udne Lagi Hain

Bigg Boss 18 : ईशा ने अविनाश से पूछा मैं पसंद आ गई क्या? एक्टर ने कही दिल की बात

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को दर्शक साथ में पसंद करते हैं। दोनों के बीच कभी क्लोज बॉन्ड भी दिखता है। हालांकि दोनों ने खुलकर अभी अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां हर साल कोई न कोई नया कपल बनता है। अब इस सीजन यानी कि बिग बॉस 18 के शुरुआत से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच क्लोज बॉन्ड नजर आ रहा है। दोनों एक-दूसरे का हमेशा सपोर्ट करते हैं। वहीं दोनों के बीच फ्लर्टिंग भी चलती रहती है। अब लेटेस्ट एपिसोड में अविनाश तो ईशा के साथ रोमांटिक मूड में नजर आए।

अविनाश ने किया ईशा से फ्लर्ट

दरअसल, सुबह-सुबह अविनाश, ईशा को बोलते हैं हाय स्वीटहार्ट। ईशा स्माइल करती हैं और बोलती हैं बिहेव। अविनाश बोलते हैं मैं फ्लर्ट कर रहा हूं, बिहेव कैसे करूं। इस पर ईशा बोलती हैं ओह माय गॉड। इतने लोगों में से तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो। अविनाश कहते हैं कि वह पॉजिटिविटी के साथ उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं।

ईशा ने पूछा पसंद तो नहीं आ गई

ईशा बोलती हैं कि मैं इम्प्रेस हूं और पूछती हैं अविनाश से कि आगे क्या स्टेप है। वह बोलते हैं आपका ही कॉल होगा। एक्ट्रेस कहती हैं कि तुम्हें मैं पसंद तो नहीं आ गई न? अविनाश फिर सिचुएशन को नॉर्मल करते हुए कहते हैं कि आप ज्यादा उड़ने लग गई। दोस्त को भी तो इम्प्रेस कर सकता हूं।

खैर बाद में एपिसोड में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क होता है और जो जीतेगा वो नॉमिनेशन से बच जाएगा। ईशा, विवियन को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन फेल हो जाती हैं। हालांकि चुम, करण वीर को बचा लेती हैं। वहीं अविनाश अब टाइम गॉड बने हुए हैं। फिलहाल जो कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं वो हैं एडिन रोज, विवियन, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा और दिग्विजय राठी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें